Up Budget 2023-24: फरवरी 20 से शुरू होगा सत्र, 21 फरवरी को प्रदेश सरकार पेश कर सकती है दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट
उत्तर प्रदेश का BUDGET सत्र 20 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा. 21 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करने करने जा रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार करीब सात लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है.
UP Budget 2023-24:उत्तर प्रदेश का BUDGET सत्र 20 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा. 21 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करने करने जा रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार करीब सात लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक युवाओं, किसानों और महिलाओं पर विकास फिकस रहेगा.
21 फरवरी को योगी सरकार करेगी दूसरे कार्यकाल का बजट पेश
योगी सरकार विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी को आमंत्रित होगा.सत्र आहूत करने से 15 दिन पहले नोटिस जारी करना जरूरी होता है.योगी कैबिनेट ने सोमवार को विधानमंडल का बजट सत्र 2023-2024 शुरू करने का प्रस्ताव बाई सर्कुलेशन मंजूर कर लिया है. 21 फरवरी को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश हो सकता है. उम्मीद लगाई जा रही कि सरकार इस बजट में युवाओं पर कई बड़े एलान कर सकती है. 20 फरवरी को पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के संयुक्त सत्र में अभिभाषण पेश करेगी.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बजट प्रावधान
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत होने वाले निवेश प्रस्तावों को लागू करने के लिए भी बजट प्रावधान सरकार की प्राथमिकता होगी. सरकार बजट प्रस्ताव में भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के मुद्दों को भी शामिल करेगी और इसके लिए सरकार ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.
सात लाख करोड़ रूपए का बजट पेश कर सकती है सरकार
21 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करने करने जा रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार करीब सात लाख करोड़ रूपए का बजट पेश कर सकती है.सरकार बजट प्रस्ताव में भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के मुद्दों को भी शामिल करेगी.
WATCH: लखनऊ का नाम बदलने को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही बड़ी बात