UP Budget 2023: `समंदर के रुख बदले हैं, मोदी-योगी ने सोचने के सलीके बदले हैं` बजट के दौरान वित्तमंत्री ने इन शेरो-शायरी से बांधा समां
UP Budget 2023: वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में शेरो-शायरी के साथ योगी सरकार द्वारा विकास और जनहित को जाहिर किया गया. उनके बजट पेश करने के दौरान दिखे इस शायराना अंदाज ने समा बांध दिया. जानिए उन्होंने इस दौरान क्या कुछ कहा.
UP Budget 2023: योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. इस दौरान वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में शेरो-शायरी के साथ योगी सरकार द्वारा विकास और जनहित को जाहिर किया गया. उनके बजट पेश करने के दौरान दिखे इस शायराना अंदाज ने समा बांध दिया. 46 पेज के बजट के दौरान ऐसे कई मौके आए जब वित्त मंत्री शायराना अंदाज में योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आए.
सुधर गई कानून-व्यवस्था
उद्योगों की अलख जगी
यूपी बना ग्रोथ इंजन
यह सब पहली दफा समझ
फकत किनारे बैठे-बैठे,
लहरों से मत सवाल कर
डूब के खुद गहरे पानी में
पानी का फलसफा समझ.
श्रम के जल से राह सदा सिंचती है
गति मशाल आंधी में ही हंसती है
छालों से ही श्रृंगार पथिक का होता है
वो विपरीत परिस्थितियों में चलने के आदी हैं
मंजिल की मांग लहू से सजती है.
कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सहायता के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर उन्होंने कहा-
मंजिलें लाख कठिन आएं, गुजर जाउंगा.
हौसले हार के बैठूंगा तो मर जाउंगा.
लाख रोकें ये अंधेरे, मेरा रास्ता लेकिन
मैं जिधर जाउंगा रोशनी लाउंगा.
जनता के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कहा-
हमारे पंखों पे कौन विराम लगा सकता है.
जब हमें नियति से उड़ने का वरदान मिला है.
यूपी में विद्युत व्यवस्था और ऊर्ज को लेकर उन्होंने शेर पढ़ा -
इस चमन को कभी सहरा नहीं होने दूंगा,
मर मिटूंगा मगर ऐसा नहीं होने दूंगा,
जब तलक भी मेरी पलकों पर दिए हैं रोशन
अपनी नगर में अंधेरा नहीं होने दूंगा.
सांस्कृतिक धरोहरों के पुरुत्थान को लेकर योगी सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर कहा-
मैं पंछी तूफानों में राह बनाता
मेरा राजनीति से केवल इतना नाता
तुम मुझे रोकते हो अवरोध बिछाकर
मैं उसे हटाकर आगे बढ़ता जाता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए वित्त मंत्री ने कहा-
हमने तो समंदर के रुख बदले हैं,
मोदी-योगी ने सोचने के सलीके बदले हैं.
आप कहते थे कुछ नहीं होगा
हमने आपके भी सोचने के तरीके बदले हैं.
छात्रों को टैबलेट से लेकर युवाओं को नौकरी, यहां पढ़ें रोजगार को लेकर सभी बड़ी घोषणाए
UP Budget 2023: 14 नये मेडिकल कॉलेजों के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपये
UP का बजट किसानों के लिए वरदान, होगा रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण