मोहित गोमत/बुलंदशहर : बुलंदशहर में लाउडस्पीकर को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले में ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर मंदिर के महंत और मस्जिद के इमाम पर ध्वनि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेतावनी के बाद सख्ती 
दरअसल, लाउडस्पीकर को लेकर अधिकारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुनः चेतावनी दिए जाने के बाद बुलंदशहर में लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती बरती जा रही है. बुलंदशहर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैला रहे लोगों पर कार्रवाई की है, इस बाबत पुलिसकर्मियों द्वारा लाउडस्पीकर भी उतरवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि मानकों के विपरीत ध्वनि सिस्टम लगाकर प्रदूषण फैलाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 


दर्ज की गई FIR 
तीन धार्मिक स्थलों के धर्मगुरुओं पर तेज आवाज में अजान व आरती करवाने पर यह FIR दर्ज की गई है. उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने पहासु थाने में धारा 188, 269 के तहत FIR दर्ज करवाई है. पहासू थाना क्षेत्र गांव त्योरी में दो मस्जिद व एक मंदिर में मानकों के विपरीत लाउडस्पीकर लगाए गए थे. 


इमाम और पुजारी ने क्या कहा
वहीं मस्जिद के इमाम ने इस मामले को लेकर कहां है कि लाउडस्पीकर अगर नियमों के अनुसार नहीं है तो उतार लीजिए लेकिन मुकदमा दर्ज करना गलत बात है और लाउडस्पीकर अगर उतार रहे हैं तो मंदिर मस्जिद दोनों से एक साथ उतारें. वहीं मंदिर के महन्त ने इस बारे में कहा कि अगर मंदिरों से ध्वनि यंत्र उतार लिए जाएंगे तो हनुमान चालीसा, शिव चालीसा और सुबह शाम की आरती कैसे भक्तों को सुनाई देगी.


New Parliament Building: नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर लॉन्च होगा नया सिक्का, जानिए 35 ग्राम के इस 75 रुपये के सिक्के की क्या है खास बात
Road Accident In Basti : स्कूटी और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत से तीन लोगों की मौत, घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया


WATCH: गाजियाबाद के मशहूर मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली-नोएडा से आते थे हाई-प्रोफाइल लोग