दिल्ली से वाराणसी के बीच में बुलेट ट्रेन अयोध्या रुकेगी तो अयोध्या का पर्यटन विकास होगा और लोगों को कम समय में अयोध्या पहुंचने का मौका मिलेगा. ऐसे में बाहर के लोग भी अयोध्या पहुंच सकेंगे.
Trending Photos
अयोध्या: दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन चलाए जाने की योजना से जितना फायदा इस रूट से सीधे जाने वाले यात्रियों का होगा, उतना ही फायदा अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का भी होगा. दिल्ली से वाराणसी के बीच में अयोध्या को भी स्टॉप बनाने की योजना तैयार की गई है. ऐसे में दिल्ली से अयोध्या के बीच 700 किलोमीटर की दूरी महज दो से ढाई घंटे में सिमट जाएगी. आम तौर पर दिल्ली से अयोध्या ट्रेन से जाने में 10 घंटे लगते हैं.
बुलेट ट्रेन का अयोध्या में स्वागत
अयोध्या में 100 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. जिसका पहले चरण का निर्माण कार्य 2021 में पूरा होगा. सभी सुविधाओं से लैस अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन बुलेट ट्रेन के लिए पर्याप्त साबित हो सकता है. कुल मिलाकर अयोध्या को अगर बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाता है तो ये एक बड़ी उपलब्धि होगी. अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का कहना है कि यदि दिल्ली से वाराणसी के बीच में बुलेट ट्रेन अयोध्या रुकेगी तो अयोध्या का पर्यटन विकास होगा और लोगों को कम समय में अयोध्या पहुंचने का मौका मिलेगा. ऐसे में बाहर के लोग भी अयोध्या पहुंच सकेंगे.
7 घंटे कम हो जाएगी दूरी
दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना से अयोध्या से दिल्ली की दूरी महज 2 से ढाई घंटे में पूरी होगी. आपको बता दें कि दिल्ली से अयोध्या की दूरी करीब 700 किलोमीटर है. सामान्य ट्रेन से दिल्ली से अयोध्या पहुंचने में कम से कम 10 घंटे लग जाते हैं. लेकिन 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन यहां 2 से ढाई घंटे में पहुंचा देगी.
अयोध्या के विकास में मिलेगा सहयोग
मंदिर निर्माण के साथ बुलेट ट्रेन से अयोध्या के विकास में भी चार चांद लग जायेगा. अयोध्या में मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में भारी बढ़ोतरी होने वाली है. निवेशकों का भरोसा बढ़ने के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. जिससे अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को और ज़्यादा बढ़ावा मिलेगा. सरकार के प्रोजेक्ट्स में अयोध्या में वैदिक सिटी का निर्माण किया जाना भी है. ऐसे में अगर बुलेट ट्रेन से इसे जोड़ दिया जाता है तो ये सोने पर सुहागा होगा.
watch live tv