मनमीत गुप्ता/अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या को बुलेट ट्रेन से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. रेल मंत्रालय के नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने अयोध्या में सर्वे किया है. कारपोरेशन के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर अनूप अग्रवाल कल अयोध्या में थे, जहां उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलेट ट्रेन के माध्यम से दिल्ली, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी राजधानी सहित धार्मिक नगरियों को जोड़ा जाएगा. पूरी योजना 940 किलोमीटर की है जिसका एरियल सर्वे हो चुका है. अयोध्या विकास प्राधिकरण सचिव आर पी सिंह का कहना है कि अयोध्या विजन डॉक्युमेंट 2047 की योजनाओं पर चर्चा हुई है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से बुलेट ट्रेन स्टेशन को जोड़ा जाएगा. 2030 में बुलेट ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी. 2.30 घंटे में दिल्ली से अयोध्या तक का सफर तैय होगा.


बता दें कि बुलेट ट्रेन की 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड होती है. बुलेट ट्रेन में जापान की तकनीक से निर्माण होगी. इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद यात्री आरामदायक सफर के साथ-साथ समय की भी बचत कर सकेंगे. 


मुनव्वर राणा को तालिबान से प्रेम पड़ा भारी, फजीहत के बाद सफाई में कहा- मैंने नहीं की कोई खता


शायर Munawwar Rana के तेवर पड़े ढीले, विवादित बयानों के बाद कहा- PM Modi से करता हूं इश्क...


WATCH LIVE TV