लखनऊ: होमगार्ड में करियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) पूरे होते ही होमगार्ड के लिए 10 हजार जवानों की भर्ती की जाने वाली है. बताया जा रहा है कि इसमें 2 हजार महिलाएं भी होंगी. दरअसल, शासन ने विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है और अब भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: UP में कोरोना ले रहा विकराल रूप, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने


10 साल से नहीं हुई है भर्ती
गौरतलब है कि पिछले 10 साल से होमगार्ड विभाग में जवानों की भर्ती नहीं हुई है. मौजूदा समय में, इसमें 30 हजार पोस्ट रिक्त हैं. बताया जा रहा है कि हर साल करीब 3 हजार जवान रिटायर होते हैं. ऐसे में पिछले 10 साल से 30 हजार पद खाली हो चुके हैं. जानकारी मिली है कि उच्चाधिकारियों ने जवानों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके पहले होमगार्ड में जो भर्तियां हुई थीं, वह मृत आश्रितों के लिए थीं. 


ये भी पढ़ें: आंसर शीट खाली छोड़ देते थे कैंडिडेट्स, एजेंसी भरती थी सही जवाब, भर्ती घोटाले में 11 गिरफ्तार


यहां होमगार्ड दे रहे हैं सेवा
10 हजार भर्तियों का यह फेज पहला है. इसके बाद आगे का प्रोसेस भी शुरू किया जाएगा. विभाग का कहना है कि उनके होमगार्ड थाने, जिला प्रशासन, डायल-112 समेत कई संस्थानों में तैनात हैं. शासन ने अब होमगार्ड की भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. जल्द ही भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे. पंचायत चुनाव के बाद पूरा प्रोसेस शुरू होगा.


ये भी पढ़ें: Fun Fact: कंप्यूटर पर काम करने के लिए Mouse का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे 'चूहा' नाम क्यों दिया गया?


अभी तक क्या रही होमगार्ड की संख्या
प्रदेश में होमगार्ड के कुल पद: 1,18,348
इतने होमगार्ड तैनात: लगभग 87 हजार
नियमित ड्यूटी करने वाले: लगभग 82 हजार


WATCH LIVE TV