UP में कोरोना ले रहा विकराल रूप, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand879803

UP में कोरोना ले रहा विकराल रूप, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में एक दिन में 5928 मामले सामने आने से स्थिति चिंताजनक हो गई है. इतना ही नहीं, राज्य में एक दिन में 30 लोगों की कोरोना से जान चली गई है.

UP में कोरोना ले रहा विकराल रूप, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने

लखनऊ: होली के त्योहार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शानदार तरीके से मनाया गया. इसके अलावा, होली पर बाकी प्रदेशों से अपने घर आने वालो लोगों के प्रवास का असर भी दिख रहा है. यह 2 बड़े कारण हैं कि राज्य में कोरोनावायरस का संक्रमण खतरनाक रूप ले लिया है. प्रदेश में कोरोना के मामलों ने तेजी पकड़ ली है. 

ये भी पढ़ें: आंसर शीट खाली छोड़ देते थे कैंडिडेट्स, एजेंसी भरती थी सही जवाब, भर्ती घोटाले में 11 गिरफ्तार

लखनऊ में आंकड़ें डराने वाले
बीते 24 घंटे की जो रिपोर्ट देखने मिली हैं, वह चिंताजनक हैं. बीते मंगलवार प्रदेश में 5928 नए मामले सामने आए हैं. अकेले राजधानी में ही एक दिन में 1188 कोरोना केस आ गए हैं. वहीं, 7 लोगों की महामारी की वजह से जान चली गई है. लखनऊ में एक डॉक्टर  और 14 रेलवे अफसरों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इतना ही नहीं, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. कोरोना अब फिर विकराल रूप लेता जा रहा है. इसको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, ताकि हम फिर से इस महामारी के बीच दबते न चले जाएं. 

ये भी पढ़ें: Fun Fact: कंप्यूटर पर काम करने के लिए Mouse का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे 'चूहा' नाम क्यों दिया गया?

24 घंटे में 30 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में एक दिन में 5928 मामले सामने आने से स्थिति चिंताजनक हो गई है. इतना ही नहीं, राज्य में एक दिन में 30 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं. पिछले साल सितंबर का महीना था जब प्रदेश में 6239 केस आए थे. इस साल मार्च में ही आंकड़ा वहां तक पहुंच रहा है. 11 सितंबर को प्रदेश में सबसे ज्यादा (7103) कोरोना केस थे. इसके बाद अक्टूबर में संक्रमण का ग्राफ नीचे जाने लगा. हालांकि, अब फिर से महामारी कंट्रोल के बाहर जाती दिख रही है. 

ये भी पढ़ें: Whatsapp ने आपको 17 तरह के दिल दिए हैं, सबका होता है अलग मतलब, जानते हैं आप?

45 गुना ज्यादा तेजी से हो रही बढ़ोतरी
यूपी के वह पांच जिले जहां महामारी ज्यादा आक्रामक है, वह हैं- लखनऊ (7981), प्रयागराज (2804), वाराणसी (2487), कानपुर (1414), गोरखपुर (650). एक्सपर्ट्स द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, यह वायरस अब 45 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1.79 लाख कोविड टेस्ट किए गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news