सांसद Manoj Tiwari ने राहुल गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी, अब दर्ज हुआ केस
बीजेपी नेता मनोज तिवारी 2 दिन के लिए वाराणसी पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते समय राहुल गांधी को चीन का एजेंट कहा था. तिवारी के इस बयान का वीडियो भी वायरल हो गया था.
वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मनोज तिवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, मनोज तिवारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी को चीन का एजेंट बता दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी के समर्थक आक्रोशित हो गए. इसी को लेकर अब मनोज तिवारी पर वाराणसी सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज किया गया है. 26 फरवरी को इसपर सुनवाई होगी. बता दें, सुनवाई इस बात पर होगी कि यह आवेदन सुनने लायक है भी या नहीं.
ये भी पढ़ें: आने वाली है PM Kisan Samman Nidhi की इस साल की आखिरी किस्त, जानें कहां करें चेक
वाराणसी में की थी राहुल के लिए टिप्पणी
गौरतलब है कि कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर वाराणसी कोर्ट में यह केस दाखिल किया है. तहरीर में कहा गया है कि दिल्ली के सांसद और बीजेपी नेता मनोज तिवारी 2 दिन के लिए वाराणसी पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते समय राहुल गांधी को चीन का एजेंट कहा था. तिवारी के इस बयान का वीडियो भी वायरल हो गया था. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा है.
ये भी पढ़ें: अब हर छोटे टेस्ट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर, शहर भर में खुल रहे हैं Health ATM!
नहीं है पुलिस प्रशासन पर भरोसा
बता दें, कांग्रेस के कार्यकर्ता काशी के विद्यापीठ पहुंचे थे और वहां हो रहे शताब्दी समारोह पर मनोज तिवारी का विरोध किया गया था. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मनोज तिवारी द्वारा की गई टिप्पणी अमर्यादित थी, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह डायरेक्ट कोर्ट पहुंचे और मनोज तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें: इस काम के लिए योगी सरकार ने रखा 20 हजार का इनाम, 1368 लोगों ने दिखाई प्रतिभा
तिवारी ने माफी नहीं मांगी तो प्रदर्शन करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि तिवारी के बेतुके बयान से कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी लोगों को बहुत ठेस पहुंची है. पार्टी का कहना है कि अगर तिवारी माफी नहीं मांगते हैं तो इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके खिलाफ सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे.
WATCH LIVE TV