CBSE Board Exam: 10वीं-12वीं के बच्चे हो जाएं तैयार! 4 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: CBSE बोर्ड के बच्चे लंबे समय से इस इंतजार में हैं कि कब उनके बोर्ड एग्जाम की डेटशीट आए. अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई. मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार शेड्यूल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं. वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे. परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अगर RTI की है जानकारी तो सरकारी विभाग नहीं घिसवा पाएंगे आपकी चप्पलें, घर बैठे मिलेगी सूचना
बिना तनाव करें परीक्षा की तैयारी: निशंक
शिक्षा मंत्री निशंक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कि आप लोग बिना किसी तनाव के परीक्षा दें. कोरोना काल में हमने ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए उच्च कोटि का कंटेंट देने की कोशिश की. अब डेट शीट सामने आ गई है. आप लोग को पर्याप्त समय भी दिया गया है. ऐसे में मस्ती के साथ परीक्षा दें. डरने और मन को कमजोर करने की जरूरत नहीं है, बल्कि मन को चौकस रखने की जरूरत है.
ऐसे कर सकते हैं डेटशीट डाउनलोड:
1. डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट पर 'अपडेट' सेक्शन होगा, जिसमें डेटशीट का ऑप्शन आएगा. उसपर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपना क्लास सेलेक्ट करें.
4. इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP के मिड डे मील में शामिल हो सकती है यह अनोखी और लजीज डिश, PM ने भी की थी तारीफ
इस तारीख पर जारी हो सकते हैं रिजल्ट
गौरतलब है कि इससे पहले रमेश पोखरियाल ने जानकारी देते हुए बताया था कि बोर्ड एग्जाम समाप्त होने के बाद समय पर चेकिंग की जाएगी और 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करने की कोशिश होगी.
WATCH LIVE TV