केंद्रीय बैठक में किसानों के हित में लिए गए अहम फैसले, नारियल किसानों को मिला ये बड़ा तोहफा
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस से हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. इसके लिए दिल्ली हिंसा पर आज शाम 4.00 बजे पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर हुई केंद्रीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि बैठक में बॉल कोपरा (सूखे नारियल) की एमएसपी में बढ़ोतरी के साथ किसानों के हित में अहम फैसले लिए गए हैं. जावड़ेकर ने कहा है कि किसानों से बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं और सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है.
ये भी पढ़ें: संत समाज अन्नदाताओं के साथ पर कृषि कानून को गलत बताकर अराजकता फैलाना निंदनीय-महंत नरेंद्र गिरि
किसानों को मिला एमएसपी में बढ़ोतरी का तोहफा
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि कोपरा (सूखे नारियल) की एमएसपी में 52% की बढ़ोतरी की जाएगी. कोपरा की एमएसपी 375 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है. पहले यह 9960 प्रति क्विंटल होती थी, लेकिन बढ़ोतरी के बाद एमएसपी 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस दाम को बढ़ाने के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की गई है. इसके साथ ही, किसानों की 40 साल पुरानी मांग को पूरा किया गया है. यह किसानों के हित के लिए सबसे अहम फैसला है.
पहले की सरकार ने लागू नहीं की यह रिपोर्ट
केंद्र सरकार का कहना है कि यूपीए सरकार ने इतने सालों में कभी भी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने पर विचार नहीं किया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसको लेकर कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: विश्व सिंधी सेवा संगठन ने श्रीराम मंदिर के लिए दान की 200 किलो चांदी, सिंहासन और मूर्तियां बनाने में होगा प्रयोग
पुलिस कॉन्फ्रेंस करीब 4.00 बजे
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस से हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. इसके लिए दिल्ली हिंसा पर आज शाम 4.00 बजे पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसे सभी को अटेंड करना चाहिए.
सरकार का आश्वासन- पहले की तरह ही मिलेगी एमएसपी की सुविधा
गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर आंदोलन अभी भी जारी है. किसानों का आरोप है कि नए कानून लागू किए गए, तो एमएसपी का सिस्टम खत्म हो जाएगा. हालांकि, केंद्र सरकार ने बार-बार यही बात कही है कि एमएसपी कि सुविधा पहले की तरह बरकरार रहेगी.
WATCH LIVE TV