चमोली: चमोली के थराली मध्य पिंडर रेंज में पिछले 3 दिनों से भीषण आग लगी है जिसमें लाखों की वन संपदा जल कर खाक हो गई है जानवरों के ऊपर संकट मंडरा रहा है. लोकिन हैरत की बात यह है कि वन विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. थराली के कंपार्टमेंट नंबर 8-9 में तीन दिनों से जंगल की आग रुकने का नाम नहीं ले रही. गांव के चारा पत्ती और घास भी इस वन अग्नि की भेंट चढ़ गईं. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने विभाग को दे दी है. बावजूद इसके विभाग की टीम वहां नहीं पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामपुर: धान खरीद केंद्रों पर प्राइवेट गाड़ी से किसान की वेशभूषा में पहुंचे डीएम, मिली कमियां


2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह मनाया गया और जीवों की सुरक्षा की बात कही गई. इसमें वन्य जीवों का वनों से अटूट रिश्ता और उनके प्रति प्रेम भाव की जागरूकता रैलियां भी निकाली गईं. लेकिन सप्ताह पूरा होने के बाद थराली विकासखंड के सुना गांव के जंगलों की आग किसी को दिखाई नहीं दी, जिसमें लाखों की संपदा जलकर खाक हो गई है. जानवरों का जीवन संकट में है, यह किसी को नहीं दिखा. वन विभाग अभी तक आग बुझाने के लिए नहीं पहुंचा. 


WATCH LIVE TV