रामपुर: धान खरीद केंद्रों पर प्राइवेट गाड़ी से किसान की वेशभूषा में पहुंचे डीएम, मिली कमियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand763555

रामपुर: धान खरीद केंद्रों पर प्राइवेट गाड़ी से किसान की वेशभूषा में पहुंचे डीएम, मिली कमियां

डीएम आंजनेय सिंह क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए बिलासपुर मंडी परिसर में बनाए गए क्रय केंद्रों पर प्राइवेट गाड़ी से किसान की वेशभूषा में पहुंचे. 

किसान के भेष में रामपुर डीएम आंजनेय कुमार सिंह (फोटो साभार- ट्विटर @DeoRampur)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में धान खरीदने के लिए बनाए गए केंद्रों पर डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट आंजनेय कुमार सिंह ने बड़े ही गोपनीय तरीके से औचक निरीक्षण किया. इस दौरान काफी अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

देवरिया: कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता की पिटाई

सिर पर रुमाल बांध किसान के भेष में पहुंचे डीएम
डीएम आंजनेय सिंह क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए बिलासपुर मंडी परिसर में बनाए गए क्रय केंद्रों पर प्राइवेट गाड़ी से किसान की वेशभूषा में पहुंचे. 500 मीटर पहले ही गाड़ी से उतरकर जिलाधिकारी ने किसान की तरह सिर पर रुमाल बांधकर क्रय केंद्रों पर गोपनीय तरीके से व्यवस्थाएं देखीं. जिलाधिकारी को सामान्य किसान की वेशभूषा में लोग पहचान नहीं पाए. इसके बाद डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर और बाकी अधिकारियों के साथ डीएम के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही परिसर में हड़कंप मच गया.

इसको लेकर DM ने किया ट्वीट
DM कार्यालय ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है और डीएम ने असे रीट्वीट किया है. उन्होंने पोस्ट कर कर लिखा है, "हमारी जड़ें हमें जीवन भर संजोए रहती हैं. हमें जोड़े रखती हैं ज़िंदगी के मूलभूत पाठों से। हम क्या हैं इसे निर्धारित करने में हमारी जड़ों से हमारा जुड़ाव महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. धान खरीद. किसानों के बीच. जिलाधिकारी की तरह नहीं. किसान की तरह."

दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज
बिलासपुर स्थित एनसीसीएफ के क्रय केंद्र पर भारी अनियमितता पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ धान क्रय में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण FIR दर्ज कराने के निर्देश जारी किए

WATCH LIVE TV

Trending news