Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जहां अनियंत्रित वाहन ने कई लोगों को कुचल दिया. इसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के सहपुरी मोड़ के पास पड़ाव इलाके में ये घटना हुई. अनियंत्रित जाइलो गाड़ी ने कई लोगों को कुचला तो वहां कोहराम मच गया. मौके पर ही एक बच्चे समेत दो लोगो की मौत से लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. घटना में कई लोग घायल भी हैं और मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. मौके पर भारी भीड़ जमा है और उन्हें शांत कराने की कोशिश की गई. 


परिजनों का कहना था कि आरोपी की गिरफ्तारी तक वो पीछे नहीं हटेंगे. पीड़ित परिवार की ओर से मुआवजे की मांग भी रखी गई है. मौके पर उच्च अधिकारी परिजनों को बात करके समझाते रहे. इस दौरान रास्ते में जाम लग गया. 


UP Road Accidents: होली पर भयानक सड़क हादसों में छह की मौत, कुशीनगर से कानपुर तक रोड एक्सीडेंट से कोहराम