लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह कोविड समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को रोजाना 1 लाख टेस्टिंग करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए यह आवश्यक है कि एक कदम आगे का विजन रखा जाए और इसीलिए प्रदेश में 1 लाख कोविड टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किया जाना जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में कहा कि 30 लाख से अधिक की आबादी वाले जनपदों में रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा 2 हजार टेस्ट प्रतिदिन, इससे कम जनसंख्या वाले जिलों में कम से कम 1,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर के माध्यम से प्रदेश में 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. सीएम योगी ने अधिकारियों से लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर तथा बलिया में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है.


गौतमबुद्ध नगर में DM ने होम आइसोलेशन को दी मंजूरी, दवाई के खर्च को लेकर दी सफाई


उन्होंने इन जनपदों में डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य सघन रूप से करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने टीम 11 से कहा कि राज्य में टेस्टिंग किट, दवाई, वेंटीलेटर तथा अन्य जरूरी सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए समय से सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिला प्रशासन आवश्यकतानुसार निजी चिकित्सालयों को कोविड अस्पतालों में परिवर्तित करने के संबंध में जरूरी कदम उठाए और कंटेनमेंट जोन में व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए एनसीसी कैडेट्स तथा सिविल डिफेंस के लोगों की सेवाएं ली जाएं.


कोविड-19 तथा संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक सप्ताह विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत हर शनिवार और रविवार को सभी जनपदों में सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग तथा स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों को पूरी तत्परता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. आपको बता दें कि यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोजाना 2000 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं.


WATCH LIVE TV