ढीले हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, संवेदनहीन प्रशासन की खुली पोल
चित्रकूट जिला कारागार रगौली के बैकसाइड में दो सगे भाइयों कोमल और लल्ली को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया था. दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
ओंकार सिंह/चित्रकूट: कर्वी कोतवाली क्षेत्र के रगौली में बीती देर शाम, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. लेकिन जिले का संवेदनहीन प्रशासनिक अमला अभी तक मृतकों के घर नहीं पहुंचा है. इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. हालांकि, रगौली जेल चौकी की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से जाम हटवाया, लेकिन परिजनों के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा.
कार पसंद कर निकले टेस्ट ड्राइव पर, सेल्स मैन को बाहर फेंक हो गए फरार, 2 गिरफ्तार
संवेदनहीन बना रहा चित्रकूट जिला प्रशासन
बता दें, चित्रकूट जिला कारागार रगौली के बैकसाइड में दो सगे भाइयों कोमल और लल्ली को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया था. दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों और परिजनों की सूचना के बाद भी जिले का कोई प्रशासनिक अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. जबकि मीडिया में खबरे आने के बाद जेल चौकी की पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर मृतकों के शवों को लाइन से अलग करवाया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन इस घटना में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता देखने को मिली है. ऐसे में लोगों ने रगौली राजापुर मार्ग जाम कर आला अफसरों के आने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर किसी तरह से जाम हटवाया.
योगी सरकार का प्लान, वाराणसी मंडल में लगेंगे 1.5 करोड़ पौधे, हर पौधे के होंगे अलग लाभ
हाईटेंशन लाइन लूज होने के चलते हुआ हादसा
रगौली में बुधुनुआ के दो बेटों की मौत का जिम्मेदार कहीं न कहीं जिले का बिजली विभाग है. बुधुनुआ के मकान के पास से गुजरी 11 हजार वॉट की हाईटेंशन लाइन काफी लूज थी और छत से अक्सर टच हो जाती थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार विभाग को दी और उसे ठीक करने की गुजारिश भी की, लेकिन उसे सही करने नहीं आया. बिजली विभाग की इस लापरवाही की कीमत कोमल और लल्ली अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 12 घंटे बीत जाने के बाद भी जिले के अफसर वहां नहीं आए.
500 के नकली नोट देकर भरवा लिया 50 लीटर पेट्रोल, बंगाल से लाकर देशभर में चलाते थे फेक करंसी
जेल चौकी पुलिस ने किया शवों का पंचनामा
जिला कारागार पुलिस ने मृतक दोनों भाइयों के शवों का पंचनामा किया और उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया जा सका. घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है और बिजली विभाग की लापरवाही को ही इस घटना का जिम्मेदार माना जा रहा है.
WATCH LIVE TV