500 के नकली नोट देकर भरवा लिया 50 लीटर पेट्रोल, बंगाल से लाकर देशभर में चलाते थे फेक करंसी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand928646

500 के नकली नोट देकर भरवा लिया 50 लीटर पेट्रोल, बंगाल से लाकर देशभर में चलाते थे फेक करंसी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शातिर गैंग के सदस्य बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर यहां चलाते थे. इनके गैंग के और सदस्यों की भी जानकारी मिली है. उन्हें भी तलाश कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. 

500 के नकली नोट देकर भरवा लिया 50 लीटर पेट्रोल, बंगाल से लाकर देशभर में चलाते थे फेक करंसी

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 19 जून को मूंढापांडे थाना इलाके के रिलायंस पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने 500-500 रुपये वाले नकली नोट देकर 50 लीटर डीज़ल खरीदा था. जब शाम को पंप कर्मियों को पता चला कि वो नकली नोट हैं, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की कार का नंबर निकाल कर पुलिस को दे दिया था. पुलिस ने उसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उन्हें जेल भेज दिया. इसके बाद, नकली नोट चलाने वाले गिरोह के 5 फरार साथियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 1 लाख 44 हज़ार के नकली नोट, 2 लाख 9 हज़ार के असली नोट और 5 लाख रुपये के सोने के ज्वरात बरमाद हुए हैं. 

2020 से अबतक UP Police ने  22 हजार से ज्यादा अपराधियों की संपत्ति की जब्त, 11.28 अरब का ब्यौरा

बंगाल से लाते थे नकली नोट
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शातिर गैंग के सदस्य बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर यहां चलाते थे. इनके गैंग के और सदस्यों की भी जानकारी मिली है. उन्हें भी तलाश कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. 

ऐसे मिला अपराधियों का पता
दरअसल, मुरादाबाद पुलिस को काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग नकली नोट चला रहे हैं. पुलिस ऐसे अपराधियों को काफी दिन से तलाश कर रही थी. लेकिन ये शातिर अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. 19 जून को इन अपराधियों ने मूंढापांडे थाना इलाके के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप पर नकली नोट चलाए. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की कार का नंबर मिल गया और पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये नोट बदायूं के रहने वाले वसीम ने दिए थे. पुलिस ने वसीम को गिरफ़्तार किया, तो उसने शातिर अपराधी शानू, विरेंद्र, पप्पू फौजी और इनामुल मियां को पकड़वा दिया.

पूर्व IAS सूर्य प्रताप की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक, एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दर्ज है केस

पहले भी जा चुके हैं जेल
इस नक़ली नोट चलाने वाली गैंग का मुखिया इनामुल मियां उर्फ बंगाली ही है. वह पच्छिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है और नकली नोट की खेप लाकर यहां अपने साथियों को देता था. फिर यह लोग उसे बाजार में चलाते थे. पुलिस ने इनके पास नकली नोटों के साथ ही असली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा, जेवर और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस को छानबीन में अभी पता चला है कि यह सभी लोग पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. शातिर इनामुल मियां उर्फ़ बंगाली तो दिल्ली के जामा मस्जिद थाने से भी जेल जा चुका है. 

इन बातों का किया जा रहा पता
मुरादाबाद के पुलिस पुलिस अधीक्षक पवन कुमार का कहना है कि इन लोगों के बारे में और गहराई से छानबीन की जा रही है. इन लोगों के संबंध कहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो नहीं हैं, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं, पकड़े गए गैंग के सदस्य वसीम का कहना है कि वह तो पहली बार ही लालच में आ गया था और नकली नोट लेकर चला रहा था. इससे पहले उसने कभी यह नोट नहीं चलाए.

WATCH LIVE TV

Trending news