Rambhadracharya News: "जैसे रामलला को अयोध्या में लाया गया, वैसे ही मथुरा और काशी में भी जल्द ही भगवान श्रीकृष्ण और भगवान विश्वनाथ का साक्षात्कार होगा", यह बयान दिया है. तुसली पीठ के संस्थापक जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने, जो जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में बालाजी गोशाला संस्थान सालासर और आयोजन समिति की ओर से रामकथा के आयोजन में पहुंचे. इसमें कथा वाचन का कार्य जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कर रहे हैं, जो इन दिनों जयपुर में प्रवास पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को समसामयिक बताते हुए कहा कि यह सत्य हैं, हमें बंटना नहीं है. चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हों. उन्होंने कहा कि जब हम सब मिलकर रहेंगे तो कोई हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता है. एक अकेली अंगुली को तो कोई तोड़ सकता है लेकिन जब पांचों अंगुली और अंगूठा मिलकर मुक्का बन जाता है तो तोड़ने वाले के दांत टूट जाते हैं. 


राम का अर्थ है प्रकाश
स्वामी रामभद्राचार्य ने राम नाम का गूढ़ अर्थ समझाते हुए कहा, “राम का अर्थ प्रकाश है, जैसे कि किरण और आभा में भी राम का ही तत्व है. ‘रा’ का अर्थ है आभा और ‘म’ का अर्थ है "मैं" यानी राम नाम का शाब्दिक अर्थ है मेरे भीतर का प्रकाश, मेरे हृदय में व्याप्त प्रकाश.” 


मथुरा और काशी पर अधिकार का संकल्प
जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर पर अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जैसे अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है, वैसे ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी में ज्ञानवापी पर भी हिंदुओं का अधिकार होगा. स्वामी रामभद्राचार्य ने जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर को लेकर कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्राप्त नहीं होती, तब तक वे किसी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे. 


पाक अधिकृत कश्मीर पर दावा
रामभद्राचार्य ने कश्मीर और पाकिस्तान के मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भी जल्द ही भारत का हिस्सा होगा और समय आने पर पाकिस्तान का नाम नक्शे से मिट जाएगा. साथ ही, उन्होंने अन्य संतों के विवादास्पद बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके बयानों पर ध्यान न दें. 


राष्ट्र के लिए संत की भूमिका
स्वामी रामभद्राचार्य ने संतों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर बल दिया और कहा कि एक सच्चे संत को राष्ट्र की चिंता होती है. उनके विचारों ने श्रोताओं में नया उत्साह भर दिया, जिससे राष्ट्रप्रेम और आस्था को एक नई दिशा मिली. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं chitrakoot Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें:  श्रीराम-सीता के विवाह की तैयारी, ससुराल से 100 कारों-जीप और बसों से अयोध्या आएंगे तिलकहरू