Sriram Vivah in Ayodhya: श्रीराम-सीता के विवाह की तैयारी, ससुराल से 100 कारों-जीप और बसों से अयोध्या आएंगे तिलकहरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2511171

Sriram Vivah in Ayodhya: श्रीराम-सीता के विवाह की तैयारी, ससुराल से 100 कारों-जीप और बसों से अयोध्या आएंगे तिलकहरू

Ayodhya Shriram Wedding: शादी का सीजन अब शुरू हो गया है. ऐसे में अयोध्या में भगवान राम के विवाह की तैयारी भी जोरो शोरो से हो रही है. इसमें जनकपुर से कई लोग शामिल होने वाले हैं. समारोह की क्या तैयारी है जानिए.

Ayodhya Sriram Vivah

Sriram Vivah in Ayodhya: शादी के सीजन का आगाज हो गया है. ऐसे में भव्य और दिव्य राम मंदिर में भगवान राम का विवाह भी धूमधाम से होने वाला है. 18 नवंबर को ये कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. इसके लिए श्रीराम की ससुराल नेपाल के जनकपुरधाम से 100 कार-जीप और 3 बसों से 251 तिलकहरू अयोध्या आएंगे. वहीं, ट्रक में भरकर नेग भी आने वाला है. इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी को भी न्यौता मिला है. आपको बता दें, प्राण प्रतिष्ठा के वक्त देश-विदेश से भक्तों ने रामलला को बेशकीमती तोहफे दिए थे. उस वक्त भी जनकपुर से तीन ट्रकों से नेग आया था.

राम मंदिर में रामलला के विराजने के बाद ये पहला मौका है, जब श्रीराम के विवाहोत्सव में प्रभु के तिलकोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयार अयोध्या से जनकपुर तक जोरो शोरो से हो रही है. तिलकोत्सव के लिए माता सीता के राजमहल से तिलक सामग्री भेजी जाएगी. जिसको लेकर लोगों में बेहद उत्साह है.

दिखेगा त्रेता युग का नजारा 
वैसे तो जबसे राम मंदिर में रामलला विराजे हैं, तबसे कई ऐतिहासिक पल राम भक्तों को देखने को मिले. अब एक बार फिर अयोध्या में त्रेता युग का नजारा राम भक्त देखेंगे. श्रीराम के ससुराल से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस तरह सनातन धर्म में शादी विवाह के रस्म पूरे होते हैं. तिलक में कई समान आते हैं. ठीक वैसे ही प्रभु राम के तिलक में भी सामान आएंगे, जिसमें फल, फूल, मिष्ठान, सोना और चांदी शामिल होंगे. इसके अलावा इस तिलक में चांदी का धनुष बाण होगा. साथ ही सोने की चेन और अंगूठी भी होगी. 

17 नवंबर पहुंचेंगे तिलकहरू
जनकपुर के जानकी मंदिर में तिलकोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. तिलकोत्सव विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा की ओर से आयोजित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 16 नवंबर को तिलकहरू नेपाल से निकलेंगे. गढ़ी माई में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 17 नवंबर को वे अयोध्या पहुंचेंगे. फिर 18 नवंबर को तिलकोत्सव होगा. जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव की मानें तो इस आयोजन से अयोध्या और जनकपुर का संबंध मजबूत होगा.

जनकपुर जाएगी श्रीराम की बारात
जानकारी के मुताबिक, 2004 से हर पांच साल में एक बार अयोध्या से श्रीराम बारात यात्रा जनकपुर धाम के लिए जाती है. इस बार राम बारात 26 नवंबर को जाने वाली है. फिर 6 दिसंबर (पंचमी) को भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह होगा. जिसका उत्साह राम भक्तों में देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Ayodhaya News: सर्दियों में रामलला को नहीं मिलेगा दही, ओढ़ेंगे लाखों की पश्मीना शॉल

Trending news