पानी में भिगाकर ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल, होंगे ये 6 फायदे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand883521

पानी में भिगाकर ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल, होंगे ये 6 फायदे

अगर दालचीनी के पानी का सही मात्रा सेवन किया जाए, तो महिलाएं खुद को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकती हैं. 

पानी में भिगाकर ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल, होंगे ये 6 फायदे

नई दिल्ली:  घर में रखे मसालों की बात करें, तो दालचीनी का महत्व काफी अधिक है. इसमें  कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. अक्सर इसका इस्तेमाल गर्म मसाले और तड़का देने के लिए किया जाता है.  साथ ही में ये डिश का स्वाद बढ़ाता है.  इसके अलावा इसका इस्तेमाल मीठा, नमकीन, बेकिंग और स्नैक्स में भी किया जाता है. इन सबके अलावा अगर दालचीनी के पानी का सही मात्रा सेवन किया जाए, तो महिलाएं खुद को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकती हैं. 

कैसे बनाएं दालचीनी का पानी?
दालचीनी का पानी बनाने के दो तरीके हैं. पहला कि गर्म पानी में दालचीनी का पाउडर डाल दिया जाए. और एक घंटे बाद छानकर इस्तेमाल किया जाए. इसके अलाावा  थोड़े समय के लिए पानी में भिगोकर रख सकते हैं. और सीधे उस पानी का सेवन कर सकते हैं. 

इन रोगों में फायदेमंद
दरअसल, दालचीनी में  एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को कई रोगों से बचाते हैं. 
1. पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) महिलाओं के लिए गंभीर समस्या है. हॉर्मोनल चेंज की वजह से सिस्ट छोटी होने के साथ ओवरी का साइज बढ़ जाता है. ऐसे में दालचीनी के पानी में शहद मिलाकर सेवन किया जा सकता है. 
2. डायबिटिज के मरीज भी दालचीनी के पानी का सेवन कर सकते हैं. यह  इंसुलिन को भी नियंत्रण में रखने में मदद करता है.
3. पीरियड्स के दौरान होने वाले  दर्द में भी दालचीनी का पानी काफी फायदेमंद होता है. इस दौरान महिलाएं रोजाना एक कप दालचीनी का पानी पी सकती हैं. 
4. दालचीनी में पॉलीफिनॉल और प्रोऐंथोसाइनिडिन्स पाए जाते हैं. यह कब्ज जैसी समस्या को दूर करते हैं और साथ में पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं. 
5.दालचीनी के पानी में टीवायरल, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो दिल से संबंधित कई बीमारियों को रोकते हैं. 
6. दालचीनी का पानी वजन घटाने में भी काफी मददगार होता है. दरअसल, इससे क्रेविंग कम होती है और हम कैलोरीज से भरा खाने से बच जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखा गया है. इंटरनेट पर किसी भी नुस्खे या उपाय के बारे में पढ़ें तो उसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें. 

WATCH LIVE TV

Trending news