कुलदीप नेगी/देहरादून: पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने की दृष्टि से राज्य सरकार निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर भी नीति निर्धारित करेगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिए श्रीनगर , अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास का एजेंडा तैयार किया जाए. क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिए इन मेडिकल कॉलेजों का सुविधा युक्त और व्यवस्थित होना बहुत जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लव -अरेंज मैरिज के बारे में तो सुना होगा, क्या लैवेंडर मैरिज के बारे में जानते हैं? 


सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज
सीएम ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी सेंटर रूप में विकसित करने के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही में इसके लिए भूमि की उपलब्धता पर भी ध्यान देने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए. एमसीआई के मानकों के अनुरूप प्रोफेसर्स की नियुक्ति की  नियमावली तैयार की जाए.


'दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में': जानिए पुलिस ने क्यों पटवा दी खुदी हुई कब्र


पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता
पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने के लिए भी सीएम ने अधिकारियों से विचार विमर्श किया. दरअसल, पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में हमेशा से ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती रही है. मौजूदा वक्त में राज्य सरकार द्वारा कोशिश की गई है कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जाए.  इसके लिए सभी जिला चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सुविधा युक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसमें की आईसीयू प्रमुख रूप से शामिल है.


WATCH LIVE TV