जेसीबी के माध्यम से खोदी हुई कब्र को पटावा भी दिया गया.
Trending Photos
खालिद रियाज/बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में क्रब खोदने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामला यहां तक बिगड़ गया कि पुलिस और प्रशासन को दखल देना पड़ा. पुलिस ने न सिर्फ पहले खुदी हुई क्रब को पटवाया, बल्कि दूसरी जगह नई कब्र खुदवाकर मामले को शांत भी किया. दरअसल, क्रब खोदने वाले परिवार के ऊपर आरोप है कि वे दूसरे की प्राइवेट जमीन पर मृत व्यक्ति को दफन करने की कोशिश कर रहे थे.
Video: आंदोलन कर रहे किसानों ने गाया भजन, आपने सुना क्या?
क्या है पूरा मामला?
बदायूं के मोहल्ला संख्या 8 में एक व्यक्ति मौत हो गई. इसके बाद परिवार वाले उसके लिए कब्र खोदने लगे. जब दूसरे पक्ष को मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने कब्र खोदने से रोक दिया. ऐसे में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. हालांकि, तब तक पूरी कब्र खोद ली गई थी. इसके बाद मौके पर पुलिस और तहसीलदार पहुंचे. कब्र खोदने वाले लोग तहसीलदार से भिड़ गए. वे कम समय का हवाला देकर शव को वहीं दफन करने की गुजारिश भी करने लगे. तहसीलदार ने उन्हें समझाया और साथ ही साथ में जेसीबी के माध्यम से खोदी हुई क्रब को पटावा भी दिया. मामले को संभालने के लिए पुलिस ने एक नए स्थान पर कब्र खुदवाकर पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक करवाया.
VIDEO: बीच प्रदर्शन में कब्ड्डी खेलने लगे CPI कार्यकर्ता, वायरल हुआ वीडियो
तहसीलदार ने बताया- निजी थी जमीन
तहसीलदार अशोक कुमार सैनी ने बताया, "जिस जगह लोग कब्र खोदकर दफनाना चाह रहे थे, उस जगह कब्रिस्तान नहीं है. वह किसी व्यक्ति की निजी जगह है. खसरे में चेक करने पर पता चलता है कि वहां एक पेड़ है. दूसरे की जमीन पर कब्र नहीं खोदी जा सकती है. जैसा नियमानुसार है, वैसा ही किया जाएगा. ऐसे में मामले को शांत कराकर दूसरी जगह शव को दफन कराया गया"
WATCH LIVE TV