यह एक किस्म का मिश्रित विवाह होता है. इसमें शादी करने वाले दोनों ही लोग या कोई एक समलैंगिक होता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देव दीपावली के बाद शादी-विवाह के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. ऐसे में कहीं लव मैरिज हो रही है, तो कहीं परिवार की रजामंदी से अरेंज मैरिज भी हो रही है. लव कपल्स के घर छोड़ के भाग जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना काल में कई अनोखी शादियां भी देखने को मिल रही हैं, जिसमें कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है. लेकिन लव और अरेंज मैरिज के इतर एक ऐसा विवाह भी है, जिसके बारे में आपने ने शायद ही सुना होगा. हम बात कर रहे हैं लैवेंडर मैरिज (Lavender Marriage) की. आइए जानते हैं...
भारत बंद का यूपी-उत्तराखंड पर असर: किसान यूनियन कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प
क्या है लैवेंडर मैरिज ?
समलैंगिक विवाह (Home Sexual Marriage) से मिलती जुलती लैवेंडर मैरिज भी होती है. यह एक किस्म का मिश्रित विवाह होता है. इसमें शादी करने वाले दोनों ही लोग या कोई एक समलैंगिक होता है. सीधे शब्दों में कहें, तो लड़की या लड़का या दोनों ही समलैंगिक होते हैं. लेकिन सामाजिक दबाव में शादी कर लेते हैं. ऐसी शादियां अक्सर प्रतिष्ठता बचाने के लिए की जाती है. इस तरह की मिश्रित शादी को लैवेंडर मैरिज कहते हैं.
नगर निगम में शामिल 88 नए गांवों पर हाउस टैक्स, सुविधाओं के लिए करनी होगी जेब ढीली
हॉलीवुड स्टार के बीच रही है चर्चित
1920 के दशक में प्रथम विश्व युद्ध से पहले हॉलीवुड स्टार्स के बीच लैवेंडर मैरिज काफी चर्चित रह चुका है. कुछ करीबी स्टार्स ने आपस में ऐसी शादियां कीं. इसके पीछे वजह थी कि वह अपनी सार्वजनिक छवि को बचाना चाहते थे. क्योंकि उस दौर में समलैंगिक शादियों को लेकर समाज में अच्छा माहौल नहीं था.
Bharat Bandh: कौन कर रहा सपोर्ट, क्या खुला रहेगा, क्या रहेगा बंद, किन्हें मिलेगी छूट?
अब क्यों हैं चर्चा में?
इसके पीछे वजह है एक भारतीय फिल्म. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' को बाद अब 'बधाई दो' आ रही है. इस फिल्म में आयुष्मान को राजकुमार राव रिप्लेस कर रहे हैं. उनके साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका हैं. फिल्म का प्लॉट भी एक ऐसी शादी के ऊपर आधारित है. सीधे शब्दों में कहें, तो फिल्म में आपको लैवेंडर मैरिज देखने को मिलेगी.
WATCH LIVE TV