मयंक राय/देहरादून: आने वाले दिनों में देवभूमि उत्तराखंड (Uttrakhand) के 12 हजार गांव इंटरनेट से जुड़ जाएंगे. चारधाम की डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की योजना है. राज्य के सीमांत इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए अलग से परियोजना तैयार की जाएगी. ये सहमति मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Cm trivendra Singh Rawat) और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) के बीच में सोमवार को मुलाकात के दौरान बनी. मुख्यमंत्री रावत को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आश्वासन दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब पति की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदार होंगी महिलाएं


भारत नेट 2.0 परियोजना को उत्तराखंड में लागू किए जाने पर सहमति
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर से मुलाकात की. इस दौरान बातचीत में भारत नेट 2.0 परियोजना को उत्तराखंड में लागू किए जाने पर सहमति दी गई. जिसका फायदा उत्तराखंड के 12 हजार गांवों को मिलेगा. वहीं बॉर्डर एरिया में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा. CM रावत ने केंद्रीय मंत्री से परियोजना की वित्तीय और प्रशासिनक मंजूरी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया.


प्राथमिकता से लागू किये जाने का अनुरोध
केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में ’इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर’परियोजना शीर्ष प्राथमिकता से लागू किये जाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि परियोजना में शामिल होने से कृषि, स्वास्थ्य शिक्षा जैसे विभागों की कार्यप्रणाली को प्रदेशव्यापी कंप्यूटरीकरण हो सकेगा. कोरोना संकट से सीख लेते हुए ऐसा किया जाना बहुत आवश्यक है. 


हरदीप पुरी से भी की मुलाकात
इसके अलावा सीएम रावत ने रविशंकर प्रसाद से मुलाकात करने के अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh puri) से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात में राज्य की योजनाओं पर चर्चा हुई.


जल्द पूरा होगा पहाड़ पर रेल का सपना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के लिए 4200 करोड़ रुपये


WATCH LIVE TV