वनटांगिया परिवारों संग मनी CM योगी की दिवाली, दिया 67 लाख की विकास परियोजनाओं का तोहफा
गोरखपुर के तिनकोनिया जंगल नंबर 3 में पहुंचे सीएम योगी ने वनटंगिया परिवारों के लिए करीब 67 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं का दिवाली गिफ्ट दिया है.
गोरखपुर: सीएम योगी इस बार भी दिवाली वनटांगिया परिवारों के साथ मनाने जा रहे हैं. उन्होंने वनटंगिया परिवारों के लिए करीब 67 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं का दिवाली गिफ्ट दिया है. शनिवार सुबह गोरखपुर के तिनकोनिया जंगल नंबर 3 में पहुंचे सीएम योगी ने इनमें 22.39 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 42.93 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ें - एक ऐसा गांव, जहां दीपावली पर खुशियां नहीं शोक मनाते हैं लोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन टांगिया गांव में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल किट बांटे. सीएम ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उपहार भी दिए. वनटांगिया गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र भी सौंपा गया. मुख्यमंत्री ने वन टांगिया गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया.
यह भी देखें - मामूली झगड़े में तड़ातड़ चलीं गोलियां, हुई पत्थरबाजी, देखें LIVE VIDEO
सीएम योगी ने इन कामों का किया लोकार्पण
सीएम ने गांव में खड़ंजा सड़क, रामगढ़ वनटांगिया ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ. इसके साथ ही जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, खड़ंजा सड़क कार्यों का शिलान्यास किया.
घर में एक दिया शहीदों के नाम जलाने की अपील
उन्होंने मंच से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर में एक दिया शहीद के नाम पर जलाएं. वनटांगिया गांवों में विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि वनटांगिया गांव के लोगों के पास योजनाओं को पहुंचने में 70 साल लग गए, लेकिन 2017 के बाद लगातार इस गांव में लोकार्पण और शिलान्यास का कार्य चल रहा है शासन की सारी सुविधाएं इन ग्रामीणों को मिल रही है,. उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि 70 मिनट में यहां से लोग पैदल मुख्यालय पहुंच सकते है.
यह भी देखें - VIDEO: Indian Army का पाकिस्तान को करारा जवाब, LOC पर बम से उड़ाए कई बंकर
अयोध्या से सीधा यहां दिवाली मनाने आया हूं
उन्होंने कहा कि वन टांगिया गांव के लोगों को अब केंद्र और प्रदेश सरकार की सारी योजनाओं की सुविधा मिल रही है.उन्होंने कहा कि मैं सीधे अयोध्या धाम से यहां पर दीपावली मनाने आया हूं वहां की दीपावली आप लोगों ने देखी होगी इस तरीके से दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए, गरीबों के चेहरे पर खुशी आ जाए इससे अच्छी दीपावली और क्या हो सकती है.
WATCH LIVE TV