CM योगी गोरखपुर में लहराएंगे प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा, ऊंचाई इतनी कि 15KM दूर से होगा दीदार
झंडा रामगढ़ ताल के किनारे लगाया गया है. सीएम योगी रामगढ़ झील में घाट प्रवेश द्वार और बुद्ध द्वार का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी वितरित करेंगे.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राज्य का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस झंडे की ऊंचाई 246 फीट है जो गोरखपुर के आकर्षण का एक और केंद्र होगा. यह झंडा रामगढ़ ताल के किनारे लगाया गया है. सीएम योगी रामगढ़ झील में घाट प्रवेश द्वार और बुद्ध द्वार का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी वितरित करेंगे.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के आएंगे 'अच्छे दिन', योगी सरकार ने किया खास इंतजाम
15 किलोमीटर दूर से कर सकेंगे दीदार
गोरखपुर में फहराए जाने वाले प्रदेश के इस सबसे ऊंचे झंडे की ऊंचाई 246 फीट है. इसे 15 किलोमीटर की परिधि से देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें - देश में आज मनाई जा रही है लोहड़ी, सीएम योगी ने ऐसे दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद के मुखर्जी पार्क में लगा है. उद्योगपति अमर तुलसियान ने प्रदेश के सबसे ऊंचे तिरंगे की योजना बनाई थी. गोरखपुर प्रशासन से अनुमति लेने के बाद दिसंबर 2017 में ऊंचे ध्वज परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया था. अभी राज्य में सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद में है, जो 211 फुट ऊंचा है. गोरखपुर में झंडा 246 फीट ऊंचा और 540 वर्ग फीट क्षेत्र में होगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कोर्णाक मंदिर की तर्ज पर बने जेट्टी के प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी करेंगे. पैडलेगंज से सर्किट हाउस रोड चौड़ा होने पर एक और बुद्ध प्रवेश द्वार बनाया गया है. इसके साथ ही पैडलेगंज में बने इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी करेंगे.
देश की वह जगह जहां सबसे ज्यादा ऊंचाई पर फहरा रहा तिरंगा
बेलगाम कर्नाटक 360.8 फीट
अटारी बार्डर पंजाब 360 फीट
कोल्हापुर महाराष्ट्र 303 फीट
WATCH LIVE TV