उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के आएंगे 'अच्छे दिन', योगी सरकार ने किया खास इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826999

उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के आएंगे 'अच्छे दिन', योगी सरकार ने किया खास इंतजाम

ट्रस्ट के पंजीकरण की प्रक्रिया एक-दो दिन में पूरी कर दी जाएगी. इस ट्रस्ट में सभी पदाधिकारी पदेन होंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों की आर्थिक मदद करने के लिए योगी सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश खिलाड़ी कल्याण ट्रस्ट का गठन करने जा रही है. ट्रस्ट के पंजीकरण की प्रक्रिया एक-दो दिन में पूरी कर दी जाएगी.  इस ट्रस्ट में सभी पदाधिकारी पदेन होंगे. 

यह भी पढ़े- मनाई जा रही है लोहड़ी, सीएम योगी ने ऐसे दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश खिलाड़ी कल्याण ट्रस्ट में सरकारी और एक खेल संघ का पदाधिकारी शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि सरकार के स्पोर्ट्स हॉस्टल और स्पोर्टस कॉलेजों के खिलाड़ियों को मदद करती है. ट्रस्ट के जरिए राज्य के हर खिलाड़ी की मदद की जाएगी. 

यह भी पढ़े- देश की सेवा के लिए तैयार हो जाएं महिलाएं, सेना भर्ती रैली में सिर्फ 5 दिन शेष

ट्रस्ट के गठन को लेकर तैयारियां तेज हैं. औपचारिक रूप से ट्रस्ट के पंजीकरण के स्टाम्प पेपर भी तैयार हो गए हैं.  प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रस्ट का मकसद और काम करने का तरीका भी तय किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

 

Trending news