CM योगी ने दिए 25 लाख रोजगार, जल्द मिलेंगी 5 लाख सरकारी नौकरियां
यूपी के सभी विभागों में कुल मिलाकर पांच लाख के करीब पद खाली हैं. सीएम योगी ने इन्हें जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सितंबर में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर एक बड़ा लक्ष्य तय किया था. इसके लिए मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी के निर्देश के बाद मात्र 5 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 24.30 लाख श्रमिकों और बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार दिया गया.
फ्लाइट से यूपी पहुंची Coronavirus Vaccine,जानें- डिब्बे पर खास लिखे संदेश का अर्थ
69,691 युवाओं की नियमित भर्ती
सीएम के इस मिशन के जरिए 69,691 युवाओं की नियमित भर्ती की गई है. इसके अलावा आउटसोर्सिंग के जरिए 2,259 तथा संविदा के तहत 36,868 लोगों को नौकरी दी गई. मिशन रोजगार अभियान के आंकड़ों के अनुसार, 4,57,628 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने में मदद की गई. निजी क्षेत्र में 17,57,489 युवाओं को नौकरी दिलाई गई. इसके अलावा नौकरी करने के इच्छुक 59,728 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी सिलेक्ट किया गया.
मुस्लिम धर्मगुरु 1000 गर्लफ्रेंड के साथ करता था मजा, कोर्ट ने सुनाई 1075 साल की सजा
जल्द भरे जाएंगे 5 लाख पद
मिशन रोजगार के तहत सरकारी विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा. जानकारी क मुताबिक, यूपी के सभी विभागों में कुल मिलाकर पांच लाख के करीब पद खाली हैं. सीएम योगी ने इन्हें जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया है. वहीं, तमाम विभागों में अब तेजी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV