सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) को जिन सफेद डिब्बों में पैक किया गया है, उस पर लिखा गया है- "सर्वे सन्तु निरामयाः"
Trending Photos
लखनऊ: मार्च 2020 के बाद से जनता को बेसब्री से कोरोना वायरस की वैक्सीन (Cononavirus Vaccine) का इंतजार था. आखिर वो घड़ी आ ही गई. सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) से मंगलवार को वैक्सीन की पहली खेप देश के अलग-अलग कोनों में भेजी गई. उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीन फ्लाइट में उड़ान भरकर आई. सफेद डिब्बों में पैक वैक्सीन के साथ एक खास संदेश भी दिया गया है.
अयोध्या की एक राजकुमारी की कहानी: जिसने थाम रखी है भारत-कोरिया के रिश्ते की डोर
सफेद डब्बों पर खास संदेश
सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) को जिन सफेद डिब्बों में पैक किया गया है, उस पर लिखा गया है- "सर्वे सन्तु निरामयाः". संस्कृत के इस वाक्य का मतलब होता है, सभी लोग निरोगी रहें. दरअसल, यह वाक्य तैत्तिरीय उपनिषद् के शांति पाठ श्लोक से लिया गया है. पूरा श्लोक इस प्रकार से हैं- ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्. इसका हिंदी अर्थ है, सभी सुखी होएं, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े.
चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दोस्त से उधार मांगी उसकी बीवी, जीतने के बाद पूरा खेल पलट गया
1 लाख 40 हजार वैक्सीन पहुंची लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 लाख 40 हजार वैक्सीन पहुंची. इसके बाद इन वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश में बने वेयर हाउसे में भेज दिया गया है. वेयर हाउस से वैक्सीन को मंडल और जिलों में भेजा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ट्रक को तिलक लगाकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
UP पंचायत चुनाव: 164 चुनाव चिन्ह बनेंगे प्रत्याशियों की पहचान, तोप से लेकर हवाई जहाज तक पर पड़ेंगे
16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
16 जनवरी को देश में अलग-अलग बूथों पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स का नंबर आएगा. बता दें, वैक्सीनेशन के लिए कई बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर एक दिन में 100 से 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
WATCH LIVE TV