CM योगी ने किया शहीद अनिल तोमर की वीरता को नमन, परिजनों को देंगे 50 लाख की आर्थिक सहायता
कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम में दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया था. भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन अलबदर के दो आतंकी ढेर हुए थे.
लखनऊ: कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में मेरठ के रहने वाले जवान अनिल कुमार तोमर बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान अनिल तोमर की वीरता को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही, सीएम योगी ने घोषणा की है कि शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सीएम ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है और यह भी कहा है कि जिले की एक सड़क शहीद अनिल तोमर के नाम होगी. सीएम का निर्देश है कि सरकार की तरफ से शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जाए.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए कर रहे हैं दान, तो मिलेगी सुरक्षा कोड वाली रसीद
दो जवान हुए थे घायल
दरअसल, कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम में दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया था. भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन अलबदर के दो आतंकी ढेर हुए थे. उनके पास से एक एके-47, एक पिस्टल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी. बता दें, इस मुठभेड़ में दो जवान जख्मी हुए थे. मुठभेड़ के दौरान जख्मी जवान अनिल कुमार तोमर बीते सोमवार शहीद हो गए. दूसरा जवान अभी अस्पताल में एडमिट है.
ये भी पढ़ें: Magh Mela 2021: माघ मेले के लिए तैयार प्रशासन, कल्पवासियों के कराए जाएंगे RT PCR टेस्ट
क्विक एक्शन टीम के कमांडर थे शहीद अनिल
बता दें, 40 साल के शहीद अनिल कुमार तोमर मेरठ के सिसौली गांव के रहने वाले थे. उनकी मूल यूनिट 23 राजपूत थी, लेकिन वह सेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. इस समय वह शोपियां में कमान अधिकारी की क्यूआरटी (Quick Response Team) के कमांडर थे. जानकारी के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को मेरठ ले जाया जाएगा.
WATCH LIVE TV