CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- अनलाॅक का अर्थ अनुशासन, कोविड की चेन तोड़ना जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन स्वास्थ्य की दृष्टि से NCR के जनपदों में सतर्कता बरती जाए. उन्होंने जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ तथा बुलन्दशहर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
पवन सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार सतर्कता बरतने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि अनलॉक का अर्थ अनुशासन है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोविड और नाॅन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर स्तर पर संवाद आवश्यक है.
उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य के 11 जनपदों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वे निरंतर संवाद बनाए रखें. मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारियों और मण्डलायुक्तों के साथ नियमित संवाद कायम रखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने का भी निर्देश.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन स्वास्थ्य की दृष्टि से NCR के जनपदों में सतर्कता बरती जाए. उन्होंने जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ तथा बुलन्दशहर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के जनपदों के कोविड अस्पतालों में बेड और चिकित्साकर्मियों की संख्या में वृद्धि की जाए.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की आहट, राजधानी लखनऊ समेत इन जिलों में सुहाना हुआ मौसम
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए बैक अप भी तैयार रखा जाए. सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 में समय पर उपचार मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि सर्वे कराते हुए औद्योगिक इकाइयों में रोजगार की आवश्यकता का आकलन किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत प्रदेश में 57 लाख 12 हजार श्रमिकों को कार्य मिला जो, वर्तमान में देश में सर्वाधिक है.
WATCH LIVE TV