वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर वाराणसी बुलाए गए पुलिसकर्मियों में से 5 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें आनन-फानन में आइसोलेट कर दिया गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी के सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है. CMO ने बताया कि एंटीजन किट के जरिए मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में लगे अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी, जिसमें 5 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट करा दिया गया है.


वाराणसी के दो दिवसीय दौर पर रहे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम का हेलीकॉप्टर बीएचयू हेलीपैड पर उतरा. उन्होंने सबसे पहले बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस में कोविड कंट्रोल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा ​कि वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बेड्स की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एल-2 व एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों को सुदृढ़ किया जाए.


ये भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे CM योगी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण


कोविड तथा नॉन कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश भी सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि वाराणसी में 4,000 से 4,500 कोविड टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. सर्विलांस, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे गतिविधियों के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैन पॉवर की तैनाती की जाए. उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निजी चिकित्सालयों में निर्धारित दरों पर ही उपचार की व्यवस्था हो.


बीएचयू सेंट्रल ऑफिस की बैठक के बाद सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की. साथ ही सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके बाद सीएम योगी का काफिला बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचा. यहां पर उन्होंने बाबा काल भैरव के दर्शन किए फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका. 


उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण भी किया. कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी गोदौलिया पहुंचे. यहां पर सीएम ने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक बनने वाले पाथवे का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां उन्होंने मां गंगा का आचमन किया, इसके बाद बाढ़ के हालात का जायजा लिया फिर सीएम का काफिला सर्किट हाउस के लिए बढ़ गया.


WATCH LIVE TV: