लखनऊ: कोरोना वैक्सीन आने पर वह उत्तर प्रदेश के नागरिकों तक आसानी से पहुंच सके और सभी को उपलब्ध हो इसके लिए योगी सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. वैक्सीन की गुणवत्ता 100 प्रतिशत बनाए रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में 15 दिसंबर तक कोल्ड चेन की बेहतरीन व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इसके साथ ही प्रदेश में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन लगाने वालों यानी वैक्सीनेटर की उपलब्धता पर भी जोर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP में विभिन्न सरकारी विभागों के सैंकड़ों पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई  


कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी काम पूरा करने की जानकारी देने के साथ ही कहा कि वैक्सीन सब तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का काम अंतर्विभागीय समन्वय से किया जाए. इसके लिए सभी प्रबंध पहले ही कर लिए जाएं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रदेश की विशाल जनसंख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर की जरूरत होगी. उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कर ली जाए.


COVID प्रबंधन में योगी सरकार की दुनिया में तारीफ, दिल्‍ली-महाराष्‍ट्र-केरल को SC की फटकार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम वर्क से हम कोरोना को परास्त करने की दिशा में सतत आगे बढ़ रहे हैं. हमारे मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों, निजी अस्पतालों व केंद्रीय संस्थानों के टीम वर्क का ही परिणाम है कि मात्र 72 टेस्ट रोज की क्षमता वाले प्रदेश के पास आज कोविड-19 के 2 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने का सामर्थ्य है. सभी राजकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में बीएसएल लैब, एफेरेसिस व केमिल्यूमिनिसेन्स की व्यवस्था किसी भी महामारी से लड़ने के लिए तैयार है. कोरोना को परास्त करने के लिए यह अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे.


VIDEO: बोरे में भरकर मरने के लिए फेंक गए 'कन्या धन', रोने की आवाज सुन राहगीरों ने बचाया जीवन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों को बेहद कुशलता से क्रियान्वित करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, मेडिकल और पैरामेडिक्स स्टाफ के समर्पित प्रयासों का ही यह परिणाम है कि राज्य के कोविड मैनेजमेंट की अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने प्रशंसा की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक सतर्कता और बचाव ही इसका उपचार है. उत्तर प्रदेश में सभी ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए इस चुनौती का धैर्य के साथ मुकाबला किया और बेहरीन मिसाल पेश की है. यह टीम वर्क का ही परिणाम है कि आज हम प्रदेश में करीब पौने दो लाख कोरोना टेस्ट करने की क्षमता विकसित कर चुके हैं.


WATCH LIVE TV