​अयोध्या/लखनऊ: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्‍म 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग के लिए अपनी लीडिंग लेडी जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुशरत भरूचा के साथ अयोध्‍या (Ayodhya) पहुंच गए हैं. अपनी फिल्‍म के मुहूर्त के साथ ही अक्षय उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात भी करने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म 'रामसेतु' के लिए कल अयोध्या पहुंचेंगे अक्षय कुमार, रामलला के दर्शन के साथ करेंगे धमाकेदार शुरुआत


अयोध्या में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय बंसल और ट्रस्टी अनिल मिश्र से मुलाकात की. इसके अलावा अक्षय कुमार और उनकी फिल्म की यूनिट के सदस्य श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सदस्य और राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के आवास पर मुलाकात करेंगे.


CM योगी से मिले Akshay Kumar, अयोध्या में 'राम-सेतु' की शूटिंग के लिए मिला इन्विटेशन


सामाजिक विषयों पर लगातार बेहतरीन फिल्में बनाकर शोहरत बटोरने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अब फिल्म राम सेतु के निर्माण में लग गए हैं. बताया जा रहा है कि राम सेतु के कुछ सीन्स अयोध्या में ही शूट किए जाएंगे. अगले कुछ महीनों में अयोध्या में फिल्म का 80 प्रतिशत शेड्यूल शूट कर लिया जाएगा. उसके बाद का शेड्यूल मुंबई में शूट होगा.


WATCH LIVE TV