फिल्म 'रामसेतु' के लिए कल अयोध्या पहुंचेंगे अक्षय कुमार, रामलला के दर्शन के साथ करेंगे धमाकेदार शुरुआत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand867843

फिल्म 'रामसेतु' के लिए कल अयोध्या पहुंचेंगे अक्षय कुमार, रामलला के दर्शन के साथ करेंगे धमाकेदार शुरुआत

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि अभिनेता अक्षय कुमार रामलला के सामने ही फिल्म का मुहूर्त पूजन भी करेंगे.  

 

फिल्म 'रामसेतु' के लिए कल अयोध्या पहुंचेंगे अक्षय कुमार, रामलला के दर्शन के साथ करेंगे धमाकेदार शुरुआत

मनमीत गुप्ता/अयोध्या: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म रामसेतु के मुहूर्त पूजन के लिए कल यानी 18 मार्च की दोपहर करीब 12.30 बजे अयोध्या पहुचेंगे. इस दौरान वह श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के सामने मुहूर्त पूजा करेंगे. जिसके बाद फिल्म का मुहूर्त शॉट शूट किया जाएगा. वहीं, रामलला के दर्शन करने के बाद अक्षय कुमार सरयू घाट राम की पैड़ी भी जाएंगे. श्री राम तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने जानकारी दी कि इस दौरान अभिनेता अयोध्या राजघराने के राजमहल जाकर वहां ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से मुलाकात करेंगे. 

जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक बेटी को मिलते हैं इतने रुपये, जानें क्या है 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना'

 

फिल्म में होंगी ये एक्ट्रेस 
इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं. जबकि अमेजन को-प्रोड्यूसर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म तथ्यों, विज्ञान और ऐतिहासिक धरोहरों पर बनी कहानी है और सदियों से भारतीयों के गहरे विश्वास पर आधारित है.

अजान पर AU वीसी की उड़ी नींदः जानिए लाउड स्पीकर से अजान को लेकर क्या हैं नियम

अक्षय ने शेयर किया था लुक
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म के पोस्टर शेयर किए थे. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाए जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है - राम सेतु आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं.' इन पोस्टरों में अक्षय कुमार लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार के पीछे भगवान राम की तस्वीर नजर आ रही है. 

Viral Video: ताऊ ने कमर मटकाकर किया ऐसा डांस, जिसने देखा फैन हो गया

WATCH LIVE TV

Trending news