लखनऊ: सीएम योगी ने मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में हुए सड़क हादसे में हुई उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने फिर से अपील की कि मजदूर अपने घर वापस आने के लिए पैदल, ट्रक और बाइक से यात्रा न करें. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सम्मानजनक और सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी सरकार की है और वो इस दिशा में कार्य कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि शनिवार देर रात मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि 11 मजदूर घायल हो गए. जबकि 4 के ट्रक के नीचे दबे होने की सूचना है. ट्रक में करीब 20 मजदूर सवार थे. मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक आम के ट्रक में सवार 20 मजदूरों में 11 झांसी के जबकि 9 एटा के हैं. सभी मजदूर हैदराबाद से अपने घर जाने के लिए निकले थे. जिनका एक्सीडेंट मध्य प्रदेश के नरहिंपुर जिले के पास हो गया था. इस हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने संवेदना व्यक्त की थी. 


हैदराबाद से उत्तर प्रदेश लौट रहे 5 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, 11 घायल


मध्य प्रदेश के बड़वानी के सेंधवा में भी तीन अलग-अलग हादसों में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. ये सभी मजदूर मुंबई से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इन तीन मजदूरों में से दो मजदूर तो पैदल ही मुंबई से अपने घरों के लिए निकल लिए थे. जबकि तीसरा मजदूर ट्रक से यूपी अपने घर जा रहा था.