लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे थे. इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से हाल ही में संसद से पारित हुए कृषि सुधार विधेयकों और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की. किसान प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के किसानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा और तत्काल समाधान की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ के 4 प्राइवेट अस्पतालों में 48 कोरोना मरीज भर्ती हुए, सबकी मौत, DM ने मांगा जवाब


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को भरोसा दिया है कि उनके उत्पाद की खरीद सराकर द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से कम कीमत में नहीं होगी. उन्होंने प्राइवेट मंडियों को निर्देशित किया है कि वे किसानों की फसल तय एमएसपी दर पर ही खरीदें. सीएम ने एमएसपी से कम कीमत पर खरीदी करने वाली मंडियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.


बैठक के बाद राकेश टिकैत ने बताया कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि यूपी में एमएसपी के नीचे प्राइवेट मंडियां खरीद नहीं करेंगीं. इसके अलावा विकास कार्यों के लिए चल जमीन अधिग्रहण में आने वाले खेतों में अगर फसलें हैं तो उन्हें बर्बाद नहीं किया जाएगा. फसलें कटने का इंतजार किया जाएगा.


दोनों विश्व युद्धों में जिस कंपनी के हथियारों से लड़ी थीं सेनाएं, वह W&S यूपी में लगाएगी कारखाना


इसके अलावा सीएम ने भारतीय किसान यूनियन प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि बिजली, पानी से जुड़ी उनकी समस्याओं समाधान होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भी यूपी में एमएसपी के नीचे फसल बिकने नहीं देगी, साथ ही 25 सितंबर को देश भर में कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होगी.


भाकियू की 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, मैनपाल सिंह चौहान, सरदार अजीत सिंह, हरनाम सिंह वर्मा और धर्मेंद्र मलिक शामिल हुए. वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव गृह, राजस्व, कृषि, गन्ना एवं ऊर्जा भी उपस्थित रहे.


WATCH LIVE TV