सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि स्वच्छता तथा सैनिटाइजेशन कोविड-19 के साथ-साथ वेक्टर जनित रोगों को भी रोकने में काफी सहायक है. पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार तथा रविवार को होगी. ऐसे में प्रदेश के अंदर हर शनिवार और रविवार को स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाए.
Trending Photos
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़े को देखकर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने टीम-11 के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया है कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि हर दिन कोरोना के 50 हजार टेस्ट कराए जाएं. इनके लिए प्रदेश में मौजूद रैपिड टेस्टिंग की मशीनों का उपयोग किया जाए, ताकि संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार रोकी जा सके.
सैंपल कलेक्शन बढ़ाने के निर्देश
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि RTPCR के हर दिन 30 हजार टेस्ट, रैपिड एन्टीजन से 18-20 हजार टेस्ट और ट्रूनैट मशीन से 2-2.5 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. उन्होंने खास तौर पर वाराणसी, बलिया, गाजियाबाद और झांसी में सैम्पल कलेक्शन बढ़ाने पर जोर दिया.
शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन अभियान
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि स्वच्छता तथा सैनिटाइजेशन कोविड-19 के साथ-साथ वेक्टर जनित रोगों को भी रोकने में काफी सहायक है. पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार तथा रविवार को होगी. ऐसे में प्रदेश के अंदर हर शनिवार और रविवार को स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाए. इसे लिए उन्होंने नोडल अधिकारियों को मुख्यालय से अपने-अपने प्रभारी जिलों में कार्य समीक्षा करने को कहा.
ये भी पढ़िए: Yogi सरकार में 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत हुए ताबड़तोड़ 6,126 एनकाउंटर, 122 अपराधी ढेर
संक्रमण से ज्यादा प्रभावित इलाकों में मोबाइल टेस्टिंग वैन
सीएम योगी ने वाराणसी, झांसी, कानपुर नगर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, बलिया और आजमगढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अधिक संक्रमण वाले जिलों में मेडिकल जांच के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन का उपयोग किया जाए.
उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के जरिये हर मोहल्ले में जांच सुनिश्चित की जाए. RTPCR को मोबाइल वैन के जरिये हर घर तक पहुंचाया जाए. सीएम (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि संक्रमण को मैक्सिमम जांच से ही नियंत्रित किया जा सकता है.
उन्होंने लेवल 1 कोविड अस्पतालों और बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इन अस्पतालों में बिना लक्षणवाले कोरोना मरीजों को भर्ती किए जाने की बात भी सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कही. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग को जीवनशैली का अंग बनाना होगा.
WATCH LIVE TV