लखनऊ: बुलंदशहर में बीते दिनों एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजनों ने रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सदीक्षा के परिजनों के साथ दादरी विधायक तेजपाल नागर और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी लखनऊ पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से बातचीत में सुदीक्षा के बारे में, परिवार के कामकाज के बारे में जानकारी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया
उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया और सांत्वना देते हुए सुदीक्षा के निधन को देश और समाज की अपूरणीय क्षति बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से कहा, ''वह देश की बेटी थी, समाज की बेटी थी. उसके जाने का दु:ख सबको है, पर हिम्मत से काम लें. हम सब साथ हैं.'' उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुदीक्षा भाटी के नाम पर प्रेरणा स्थल और लाइब्रेरी बनाई जाएगी ताकि क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने और पढ़ने की प्रेरणा मिल सके.


बुलंदशहर के DM का दावा 'सुदीक्षा भाटी की मौत की वजह छेड़खानी नहीं बल्कि सड़क हादसा है'


परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परिवार की आर्थिक मदद के भी निर्देश दिए. सुदीक्षा के परिवार को 15 लाख रुपए सरकार की ओर से और ₹5 लाख सांसद सुरेंद्र नागर की ओर से दिए जाएंगे.परिजनों ने सीएम योगी को बताया कि सुदीक्षा बेहद मेधावी थी और अभावों के बीच भी पढ़ने के प्रति काफी लगन रखती थी.


एक ही कमरे में पूरा परिवार रहता था फिर भी पढ़ाई करती रहती थी. सुदीक्षा की मां और पिता ने मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को सुना और सुदीक्षा के नाम पर जो कुछ करने के लिए सहमति जताई उससे वे संतुष्ट हैं.


सुदीक्षा भाटी केस: परिजनों का आरोप- मनचलों की छेड़खानी से हुआ हादसा, FIR दर्ज


बीते 10 अगस्त को सड़क हादसे में हुई सुदीक्षा की मौत
बेहद प्रतिभाशाली छात्रा सुदीक्षा भाटी ने अपनी योग्यता के दम पर 3.75 करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल की थी. वह अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में पढ़ रही थीं. सुदीक्षा भाटी की बीते 10 अगस्त को बुलंदशहर के औरंगाबाद में बाइक से गिरकर मौत हो गई थी.


इस मामले ने काफी तूल पकड़ा और आरोप लगे की मनचलों की देड़खानी से सुदीक्षा भाटी का एक्सीडेंट हुआ. लेकिन बुलंदशहर पुलिस प्रशासन ने छेड़छाड़ की घटना से इनकार किया. जांच में यह बात सामने आई की सुदीक्षा भाटी की मौत हादसा थी, न ​की छेड़खानी. जिस बुलेट सवार की सुदीक्षा के भाई की मोटसाइकिल से टक्कर हुई थी, पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला था.


WATCH LIVE TV