लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों के सीएम को चिट्ठी लिखकर गरीब मजूदरों और कामगारों के लिए एक भावुक अपील की है. मुख्यमंत्री योगी चिट्ठी में लिखा है कि आपदा के वक्त उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों के जो भी नागरिक हैं उन सबकी सुविधाओं का ध्यान रखना उनकी सरकार की ज़िम्मेदारी है. सीएम योगी ने लिखा है कि यूपी सरकार राज्य में रह रहे दूसरे राज्यों के सभी कामगारों और मजदूरों की देखरेख कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकडाउन में पलायन से जुड़े इंतजाम का जायजा लेने CM योगी हेलीकॉप्टर से नोएडा पहुंचे


साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी वे अपने यहां रह रहे उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूरों और कामगारों की हिफाजत करें. उनको जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं. सीएम योगी ने अपनी चिट्ठी में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि इस आपदा से हर भारतवासी को मिलकर लड़ना है.


LOCKDOWN : मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने खाते में डाले 1 हजार


साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 1.63 लाख भाजपा बूथ अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने का मंत्र दिया. मुख्यमंत्री योगी ने उनसे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज' और यूपी सरकार के राहत पैकेज के बारे में लोगों को जानकारी दें और उन्हें कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरुक करें. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा का हर एक बूथ अध्यक्ष अपने इलाके के 10 गरीबों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराए.


WATCH LIVE TV