गौतमबुद्ध नगर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) पहुंच गई है.
Trending Photos
पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: नोएडा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों पर उन्होंने नाराजगी जताई. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी सोमवार को अचानक कोरोना से पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए जिले में पहुंचे थे. उन्होंने यहां जिले के आलाधिकारियों की बैठक ली. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 32 (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) पहुंच गई है.
ऐसे में हालातों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी जिलाधिकारी बीएन सिंह के काम से नाखुश दिखाई दिए. कर्मचारियों में कोरोना की जानकारी छिपानी वाली नोएडा की सीजफायर कंपनी की तालाबंदी न किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई. साथ ही बैठक में मौजूद CMO को जमकर फटकारा. इस दौरान उन्होंने CMO को चुप रहने को कहा. अधिकारियों की क्लास लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि नोएडा के अफसरों की लापरवाही दिख रही है. अब तक सीजफायर कंपनी की तालाबंदी क्यों नहीं की गई. अधिकारी 2 महीने से क्या कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने बैठक में कंट्रोल रूम के सही से काम नहीं करने पर भी फटकार लगाई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद अचानक ही हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुंच गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में उतरा जहां से वो अधिकारियों के साथ बैठक के लिए गए. इस दौरान लोगों के पलायन और उनके लिए किए जा रहे इंतजाम का मुद्दा छाया रहा. बैठक में जगह-जगह बनाए जा रहे कैंप, उन कैंप में लोगों को एक दूसरे से दूर रखने के उपाए. कैंप में संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए किए जा रहे इंतजाम और पलायन करके आ रहे मजदूरों के खान-पीने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
मंगलवार को मुख्यमंत्री की योजना गौतमबुद्ध नगर के पास के गाजियाबाद जिले के निरीक्षण की है. वो मंगवार की सुबह 10 बजे गाजियाबाद जाएंगे और वहां संतोष मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वो गाजियाबाद के कविनगर में कम्युनिटी किचन देखेंगे और वहां पलायन करके आ रहे लोगों के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लेंगे. गाजियाबाद में COVID 19 के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करेंगे और इस सिलसिले में जिला प्रशासन की सारी व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे.
लाइव देखें यूपी-उत्तराखंड की खबरें: