देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन हुआ है. जिससे मजदूरों को खासी परेशानी हो रही है. इसीलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत दी है.
Trending Photos
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन हुआ है. जिससे मजदूरों को खासी परेशानी हो रही है. इसीलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत दी है. सीएम योगी ने मनरेगा मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कर उनके खाते में 1 हजार रूपये डालने की बात कही.
ये भी पढ़ें : नोएडा: LOCKDOWN के बीच खाद्य सामग्रियों की कीमतें निर्धारित, जानें किस रेट पर मिलेगा सामान
योगी सरकार ने लॉकडाउन के बीच मनरेगा मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये डाले. आंकड़ों के मुताबिक, 27 लाख मजदूरों के खाते में 611 करोड़ा रूपये डाले गए. जनधन खाते के जरिए लाभार्थियों तक पैसा पहुंचाया गया.
इसी के साथ सीएम योगी ने अगले तीन महीने तक मनरेगा मजदूरों को मुफ्त राशन देने का भी ऐलान किया है. तीन महीने तक 1.75 लाख को मुफ्त राशन दिया जाएगा.
आपकों बता दें कि इससे पहले 24 मार्च को प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 1 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गई थी. सीएम योगी ने कहा था कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने और होम क्वारंटाइन के कारण लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है, जिसके लिए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है.
WATCH LIVE TV: