Army Agniveer Recruitment Railly: यूपी के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आगरा जिले के एकलव्य स्टेडियम में 4 दिसंबर से आर्मी की अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ शुरू हो रही है.  अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां अपने अंतिम चरण तक पहुंच गई हैं. अप्रैल में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास कराने वाले 13 हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में प्रतिभाग करेंगे. कई पदों पर रिक्तियां है. इस रैली में 12 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेने वाले है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन-कौन सी भर्ती होंगी
इस भर्ती रैली में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8 वीं और 10 वीं पास) की रिक्तियों के लिए भर्ती की जा रही हैं. 


रात 1 बजे स्टेडियम में प्रवेश लाइन
सेना भर्ती अधिकारी ने बताया कि भर्ती के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार मध्य रात्रि 1 बजे एकलव्य स्टेडियम सदर बाजार में रिपोर्ट करेंगे. रैली में आने वाले अभ्यर्थी रेली अधिसूचना और प्रवेश पत्र में सूचित सभी दस्तावेजों को लेकर आएं.


सेना में चयन के लिए
सेना भर्ती अधिकारी का कहना है कि अभ्यर्थी किसी अनुचित साधन का सहारा न लें क्योंकि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होता है. साथ ही रेली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी रैली से पहले ही आगरा स्थित सेना भर्ती कार्यालय अपनी समस्या का समाधान करा लें.


रैली का पूरा शेड्यूल 
4 दिसंबर रैली के पहले दिन अलीगढ़, इटावा, एटा, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, ललितपुर, हाथरस, कासगंज, जालौन जिलों की सभी तहसीलों की अग्निवीर टेक्नीकल और 5 दिसंबर को इन्हीं जिलों के अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर और 6 दिसंबर को इन्हीं जिलों के अग्निवीर 8वीं पास ट्रेडगेन, अम्निवीर 10वीं पास ट्रेडमैन की भर्ती के लिए रैली आयोजित होगी.


Watch: विधानसभा में अखिलेश की ललकार पर योगी की यलगार, कहा- गोमती रिवर फ्रंट में हुआ भ्रष्टाचार का बड़ा खेल