लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का 25 नवंबर की सुबह 3.30 बजे निधन हो गया है. 71 वर्षीय अहमद पटेल लगभग 2 महीने पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार अहमद पटेल का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां उनका निधन हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद ट्वीट कर दी थी कोरोना संक्रमण की खबर
अहमद पटेल ने 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जो भी लोग उनके कॉन्टैक्ट में आए हैं वह अपना टेस्ट जरूर करा लें. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था.  



बेटे फैजल का ट्वीट
फैजल पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल के असामयिक निधन की घोषणा कर रहे हैं. फैजल ने बताया कि 25 नवंबर को को सुबह 3.30 बजे उनके पिता अहमद पटेल का निधन हो गया. लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेलियर के शिकार हो गए.



दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल
अहमद पटेल तीन अपने राजनीतिक करियर में 3 बार लोकसभा सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे. अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष (Treasurer) नियुक्त किया गया था. 1977 में पहली बार 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे. 


CMO ने जताया दुख
सीएम कार्यालय ने भी दुख जताते हुए पोस्ट किया है, "मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है"



 


PM ने भी शोक जताया
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर लिखा है, "अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने अपने जीवन में समाज की सेवा की. अपने तेज दिमाग के लिए जानी जाने वाली कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी. उनके बेटे फैजल से बात कर संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले."



WATCH LIVE TV