लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले के मुद्दे पर उनकी पार्टी  योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे घोटालों और पनप रहे भ्रष्टाचार पर कांग्रेस पार्टी योगी सरकार के खिलाफ 'पोल खोलो अभियान' चलाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस 'पोल खोलो अभियान' के तहत प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर बड़े पैमाने पर पर्चा वितरण, पोस्टर आदि के माध्यम से राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाया जाएगा. कांग्रेस का यह अभियान आगामी 22 जून से शुरू होगा.


जौनपुर में सलमान, करण जौहर समेत 5 के खिलाफ वाद दायर, सुशांत सिंह को प्रताड़ित करने का आरोप


कांग्रेस कार्यकर्ता यूपी के हर जिले में जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को योगी सरकार में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन सौंपेंगे. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रत्येक जिले के कांग्रेस अध्यक्ष को विरोध प्रदर्शन के दौरान जरूरी गाइडलाइंस का हर हालत में पालन करना होगा.


यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि इस अभियान के दौरान 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा. 2 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक को कवर करते हुए शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले का सच जनता के बीच रखा जाएगा.


रिस्पना और कोसी नदियों के साथ कुंजगढ़ नदी को भी नया जीवन देने की तैयारी में त्रिवेंद्र सरकार


वहीं, 14 जुलाई से 19 जुलाई तक सूबे की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर चस्पा किए जाएंगे. अभियान की तैयारी के तहत लाखों की संख्या में पोस्टर-पर्चा छप कर आ चुका है. सारी सामग्री जिलों तक पहुंचाने का काम हो चुका है.


इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से हर जिले, ब्लॉक और ग्रामसभा तक घोटालों और भ्रष्टाचार से संबंधित योगी सरकार की कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी योगी निजाम को बेनकाब करने का काम करेगी.


WATCH LIVE TV