इन पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है.
Trending Photos
जौनपुर: जौनपुर में फिल्म अभिनेता सलमान खान, निर्माता-निर्देशक करण जौहर, संजय लीला भंसाली समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा वाद दायर किया है.
इन पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है.
पूर्व BSP नेता पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या, मायावती को थी चांद पर जमीन की पेशकश
आपको बता दें कि बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. वहीं आरोप यह भी है कि बड़े बैनर के कई निर्देशकों ने सुशांत से कई फिल्में वापस ले ली थीं. सुशांत की मैनेजर ने भी मुंबई में ही अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.