सतीश कुमार/जसपुर: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर 12 सितंबर को जसपुर सुभाष चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार से बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की है. धरना प्रदर्शन में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ ताली बजाकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस का आरोप है की सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. ऐसी सरकार को गद्दी छोड़ देनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिवेंद्र सरकार पर लगाया आरोप 
कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर पूरा प्रदेश आज आंदोलन कर रहा है. आज प्रदेश में ग्रेजुएट होकर भी युवा रिक्शा और ठेला चलाने को मजबूर हैं. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रही है. त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. कोरोना वायरस के चलते आज युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार रोजगार नहीं दे सकती, तो प्रदेश के मुखिया को गद्दी छोड़ देनी चाहिए. प्रदेश में बेरोजगारी की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा की राज्य सरकार है. 


कांग्रेस को मंजूर नहीं बद्रीनाथ धाम का विकास, हरीश रावत बोले- प्राकृतिक बनावट से छेड़छाड़ ठीक नहीं


राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. धरने में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.


 


WATCH LIVE TV: