वाराणसी: तबलीगी जमात के कोरोना कैरिअर्स वाराणसी तक पहुंच गए हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जलसे में शरीक होकर वाराणसी लौटे दो तबलीगी जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक 25 वर्षीय युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन दो जमातियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है उनमें से एक दशाश्वमेध थाने के मदनपुरा का रहने वाला है, दूसरा कर्नाटक का रहने वाला है जो मिर्जापुर होते हुए वाराणसी पहुंचा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी में दो जमातियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वाराणसी में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जलसे में शिरकत करने वाले अब तक कुल 23 तबलीगी जमात सामने आ चुके हैं. इन सभी के सैंपल्स कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे. इनमें से 15 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी 8 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. तीन अन्य के सैंपल्स बीएचयू में जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


बहराइच: छिपकर रह रहे तबलीगी जमात के 9 लोगों सहित कुल 11 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR


मुरादाबाद के मदरसे में पढ़ने वाला युवक पॉजिटिव
तीसरा युवक जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह वाराणसी के लोहता का रहने वाला है. यह यवुक मुरादाबाद के मंडी चौक स्थित शाही मदरसे में इक्ता का स्टूडेंट है. वह शाही मदरसे के हॉस्टल में रहता था. लॉकडाउन के बाद वह मुरादाबाद से उसी बस में चढ़ा था जिसमें देवबंद मदरसे के छात्र थे. मुरादाबाद शाही मदरसे के 3 मुस्लिम युवक वाराणसी लौटे थे. उनमें से 2 चंदौली के हैं. चंदौली प्रशासन को इसकी सूचना दी जा चुकी है.


बीएचयू में भर्ती दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत
वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों जमातियों को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा बीएचयू के सुपर स्‍पेशिऐलिटी कॉम्प्‍लेक्‍स में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती दो संदिग्ध मरीजों की शुक्रवार को मौत हो गई. इनके सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हालांकि जिला प्रशासन ने इनकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण बताया है. मरने वालों में एक मरीज की उम्र 59 और दूसरे की 55 साल थी.


WATCH LIVE TV