देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को देहरादून के एक और शख्स में कोरोना की पुष्टि के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 60 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी भी प्रदेश में Covid-19 के 20 एक्टिव केस हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 65 प्रतिशित की दर से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. अब तक 39 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. रविवार को 200 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज 138 लोगों की रिपोर्ट कोरोना जांच के लिए भेजी गई.


सरकार के मुताबिक अब तक जांच के लिए भेजे गए सैंपल्स में 6986 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 266 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. 32698 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि 2715 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है.


राजधानी देहरादून में अभी-भी 10 कनटेंमेंट इलाके
- भगत सिंह कॉलोनी
- कारगी ग्रांट, पटेल नगर
- झब्बरावाला, डोईवाला
- केशवपुरी बस्ती, डोईवाला
- मुस्लिम कॉलोनी, कच्छी कॉलोनी सदर तहसील
- आजाद नगर कॉलोनी ISBT, देहरादून
- बीस बीघा कॉलोनी नगर निगम ऋषिकेश
- शिवा एन्क्लेव वॉर्ड-24 ऋषिकेश
 - चमन विहार, लेन-11 देहरादून
- वार्ड नं-25, आवास विकास, वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश


हरिद्वार में 7 और नैनीताल और उधमसिंह नगर में 1-1 कनटेंमेंट एरिया
-गेंदी खत्ता, तहसील, हरिद्वार
-ज्वालापुर, तहसील, हरिद्वार
-पनियाला, तहसील, रुड़की
-नगला इरमती, तहसील, रुड़की
-मलकपुरा, ब्‍लॉक-नारसन
-मानकमाजरा, ब्‍लॉक-भगवानपुर
-बदरपुर, ब्‍लॉक-लक्‍सर


नैनीताल में बनभूलपुरा, हल्द्वानी


उधमसिंह नगर में वार्ड नंबर-13 राजीव नगर, बाजपुर