गौतमबुद्ध नगर: कमिश्नरेट सिस्टम के फायदे उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में नजर आने लगे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 6 महीनों में अपराध कम हुआ है. पिछले 6 महीनों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों और क्राइम कंट्रोल से जुड़े आंकड़े पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सार्वजनिक किए गए हैं. जिनसे पता चलता है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में डकैती, लूट, रेप और चोरी जैसी जघन्य वारदातों में कमी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 180 दिनों में कमिश्नरेट प्रणाली की वजह से जिले में अपराध को नियंत्रित करने में 65 प्रतिशत सफलता हासिल हुई है. आंकड़ें बताते हैं इस प्रणाली से डकैती के मामलों को आधा करने में कामयाब मिली है. 2019 और 2020 के जनवरी से जून तक के आंकड़े बताते हैं कि इस साल गौतमबुद्ध नगर में एक भी डकैती और फिरौती नहीं हुई. वहीं पिछले साल इस वक्त तक 94 लूट की वारदातें हुईं जबकि इस साल महज 45 हुईं. बालात्कार की घटनाएं भी पिछले साल इस वक्त तक 54 थीं, जो इस साल महज 21 है.


गौतरलब है कि 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से मार्च अंत से देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई. ऐसे में जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को छोड़ किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी.


ये भी पढ़ें: कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ में घटा क्राइम रेट, आंकड़े हैं गवाह


गैंगस्टर और माफियाओं पर हुई कड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 6 महीने में गौतमबुद्ध नगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की. रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतमबुध नगर में गैंगस्टर्स की 13 करोड़ की सम्पत्तियां जब्त हुई हैं. इनमें सुंदर भाटी, सुमित नागर, चंद्रपाल प्रधान आदि जैसे अपराधियों का नाम शामिल है.


दावा किया जा रहा है कि कमिश्नरेट प्रणाली में जिले में निगरानी बढ़ाई गई, हाई डेफिनिशन CCTV लगाए गए, सिंगल विंडो शिकायतों की री-ड्रेस प्रणाली लागू की गई और प्रमुख क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाकर गौतमबुद्ध नगर को स्मार्ट सिटी में बदलने की दिशा में काम किया.


महिला सुरक्षा की दिशा में पुलिस ने की बड़ी पहल
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय रहा है, ऐसे में महिलाओं के लिए गौतमबुद्ध नगर के हर पुलिस स्टेशन में अलग ब्रांच स्थापित की गई है. महिला पुलिस अधिकारी को ही महिलाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई और समाधान का जिम्मा दिया गया. साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मलिन बस्तियों, स्कूल-कॉलेजों और हाउसिंग सोसायटी में महिला चौपाल लगाई गईं.


साइबर अपराध पर कसी नकेल
साइबर अपराध से सबसे ज्यादा प्रभावित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में साइबर सेल को मजबूत किया गया. जिससे ऐसे अपराधियों की पहचान हुई जो नौकरी दिलाने, फर्जी चालान, लैपटॉप, मोबाइल आदि के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की.


COVID महामारी के दौरान जनता का दिल जीता
कोरोना महामारी के दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जरूरतमंदों, गरीबों, बुजुर्गों और अन्य लोगों की मदद की. पुलिस ने हर दिन COVID महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 1500 भोजन के पैकेट वितरित किए. साथ ही लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामलों को बेहद संवेदनशीलता से सुलझाया.