Moradabad News/आकाश शर्मा : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने रंगे हाथ 5 हजार रिश्वत लेते तहसील के जिलेदार प्रथम विजयवीर सिंह को पकड़ा. सिंचाई विभाग के जिलेदार को अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर से पकड़ा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंचाई विभाग के जिलेदार रिश्वत में गिरफ्तार
डिलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिकायतकर्ता मासूम अली ने  मुरादाबाद एंटी करप्शन यूनिट से शिकायत की थी. दरअसल घर के आगे नहर पर बने अस्थाई रास्ते पर कार्यवाही नहीं करने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की. पीड़ित द्वारा नहर के ऊपर बनाए अस्थाई रास्ते पर कार्यवाही न करने की एवज में सिंचाई विभाग के ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में तैनात जिलेदार प्रथम विजयवीर सिंह ने  5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन टीम ने आरोपी जिलेदार हिरासत में लिया.


पीड़ित ने मामले की शिकायत
पीड़ित ने मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद में की थी. इसके बाद  शनिवार को  ट्रैप लगाकर रिश्वत लेते हुए विजय वीर सिंह को रंगो हाथ एंटी करप्शन टीम के द्वारा पकड़ गया. आरोपी के खिलाफ ठाकुरद्वारा थाने में मामला दर्ज किया गया.


नहर पर अवैध पुलिया बनाने के संबंध में  रिश्वत
सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता  को नहर पर अवैध पुलिया बनाने के संबंध में सिंचाई खंड के कार्यालय ठाकुरद्वारा में 13 मार्च के उपस्थित होने का नोटिस मिला था. इसी मामले में  विजयवीर सिंह जिलेदार ने मुकदमे की कार्रवाई से बचने और नोटिस को निरस्त करने के मामले में 10000 रुपये की घूस मांगी थी.


यह भी पड़ें- पुलिस की गिरफ्त में स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग का बदमाश, लंबे समय से काट रहा था फरारी


यह भी पढ़ें6 राज्य 24 जिले और पांच मास्टरमाइंड, यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक का पूरा नेटवर्क UP STF ने किया डिकोड